लखनऊ: सेना में ऑनलाइन महिला पुलिस भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं. अगस्त माह में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. मिलिट्री पुलिस के चौथे बैच की भर्ती के लिए यह ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किए गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून निर्धारित है.
पहले बैच की बालिकाएं संभालेंगी कमान
अगस्त माह में जब लखनऊ के अलावा शिलांग बेलगाम, जबलपुर, पुणे और अंबाला में महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती होगी. तब पहले बैच की बैंगलोर से पासिंग आउट परेड के बाद 8 मई को अलग-अलग जगह तैनात की गईं महिला सैन्य पुलिस भर्ती की कानून व्यवस्था संभालती नजर आएंगी. अब भारतीय सेना ने महिला सैन्य पुलिस के चौथे बैच की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किए हैं. दसवीं में उच्च अंक हासिल करने वाली बालिकाओं को ही इस सेना भर्ती रैली में शामिल होने का ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. पिछली जो 3 भर्तियां संपन्न हुई हैं. उनमें औसत कटऑफ 85 फीसदी गया था. इस भर्ती में एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारकों को लिखित परीक्षा से छूट दी जाएगी.
हर साल होती है 100 भर्तियां
सेना में महिला सैन्य पुलिस के लिए हर वर्ष 100 पदों पर भर्ती होती है. इसकी घोषणा पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी. सेना के एएमसी स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन होता है. जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड की बालिकाएं हिस्सा लेती हैं. यहां पर फिजिकल और मेडिकल होने के बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा ली जाती है. उसमें सफल होने के बाद उनका चयन सैनिक जीडी की पोस्ट पर होता है.
भर्ती रैली की अर्हताएं
- बालिका की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर
- साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच आयु
- न्यूनतम 45% अंक पर भर्ती के लिए आवेदन
- 1.6 किलोमीटर की दौड़
- 7:30 मिनट में रनिंग पूरी करने पर ग्रुप वन कैटेगरी
- आठ मिनट पर ग्रुप दो
- तीन फीट की हाई जंप
- 10 फीट की लॉन्ग जंप
- एनसीसी ए सर्टिफिकेट धारक को 5 अंक
- बी सर्टिफिकेट धारक को 10 अंक
- पूर्व सैनिक, वीर नारी और दिवंगत पूर्व सैनिक की बेटी को 20 अंक
इसे भी पढे़ं- सेना भर्ती में सेंध लगाने वाले एक अभ्यर्थी के साथ, दो दलाल गिरफ्तार