ETV Bharat / state

प्‍याज के नखरों के बीच कई सब्जियों के दामों में तेजी बरकरार, जानिए दीपावली तक कितने हो जाएंगे भाव - लखनऊ में धनिया का दाम

प्याज की कीमतों में पिछले सप्ताह जो उछाल आया, वह अभी बरकरार है. हालांकि, त्योहारी सीजन में कई सब्जियों के भावों में तेजी है. फिलवक्त लहसुन, टमाटर, लौकी, परवल, तोरई, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी आम आदमी के बजट में नहीं हैं. आढ़तियों के अनुसार दीपावली तक सब्जियों की कीमतों में तेजी बरकरार रहने वाली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 7:48 AM IST

लखनऊ : इस दीपावली आम आदमी के थाली से प्याज के साथ ही कई सब्जियां थाली से गायब हो सकती हैं. प्याज के साथ साथ सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच सकती है. प्याज की कीमतों में पिछले सप्ताह से जो उछाल आना जो शुरू हुआ था वह इस सप्ताह भी जारी है. हालांकि, त्योहारी सीजन में कोई भी सब्जी सस्ती नहीं हैं, लेकिन प्याज ने कुछ ज्यादा ही नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के कई शहरों में प्याज की कीमतों ने 70 का आंकड़ा छू लिया है. माना जा रहा है कि दीपावली तक प्याज की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर देंगी. इसी तरह लहसुन, हरी मिर्च, फूल गोभी और अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. प्याज के साथ ही सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर व्यापारियों ने बताया कि कम उत्पादन और मौसम में उतार चढ़ाव के कारण दामों में तेजी आई है. साथ ही उपभोक्ताओं को अन्य सब्जियों को भी बढ़ी हुई कीमतों पर ही खरीदना होगा.

लखनऊ मंडी में सब्जियों का थोक भाव.
लखनऊ मंडी में सब्जियों का थोक भाव.

अब तक कम नहीं हुए सब्जियों के दाम : ठंड की शुरुआत के साथ ही नई फसलों की आवक जोर पकड़ने से अक्सर सब्जियों के दाम में नरमी आती है, लेकिन इस साल अब तक ऐसा नहीं हुआ है. प्याज के दाम पहले ही आसमान छू रहे थे. अब बारिश की वजह से सीजनल सब्जियां भी काफी महंगी हो गई हैं. सबसे ज्यादा हरी मिर्च व परवल के दाम चौका रहे हैं. यह 70-80 रुपये किलो में बिक रहा है. गाजर के दाम भी 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं. साथ ही तरोई, लौकी, कद्दू सहित अन्य सब्जियां बाजारों में 30 रुपये की कीमत पर बिक रही है.

लखनऊ मंडी में सब्जियों का फुटकर भाव.
लखनऊ मंडी में सब्जियों का फुटकर भाव.




कम मात्रा में खरीद रहे सब्जियां : चौक की रहने वाली रंजना द्विवेदी का कहना है कि ठंड में भी हरी सब्जियां भी आसमान छू रहे हैं. गाजर भी 50 रुपये किलो बिक रही है. इसलिए हलवा भी एक ही बार बना पालक, मेथी, बथुआ भी लोगों की पहुंच से दूर हो रही है. डालीगंज निवासी अरबिया रिजवी का कहना है कि दाम कम नहीं होने से इस बार गोभी-मूली के पराठे ज्यादा नहीं बना रहे हैं. महंगाई से घर का बजट बिगड़ने चुका है. इस समय मंडी में कोई भी सब्जी 30-40 रुपये से कम में नहीं है. प्याज तो एक पहले से महंगा बिक रहा है. ठाकुरगंज निवासी आशीष पांडेय ने बताया कि पेट्रोल व डीजल के दाम अभी थमे हुए हैं. अगर इनके दामों में बढ़ोतरी हुई तो महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : धनिया के भाव गिरने से थाली में दिखने लगी हरियाली, अभी मुंह चिढ़ा रहीं कई सब्जियां, जानिए ताजा रेट

लखनऊ में सब्जियों का दाम जस के तस, जानिए थोक व फुटकर मंडी में आज का भाव

लखनऊ : इस दीपावली आम आदमी के थाली से प्याज के साथ ही कई सब्जियां थाली से गायब हो सकती हैं. प्याज के साथ साथ सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच सकती है. प्याज की कीमतों में पिछले सप्ताह से जो उछाल आना जो शुरू हुआ था वह इस सप्ताह भी जारी है. हालांकि, त्योहारी सीजन में कोई भी सब्जी सस्ती नहीं हैं, लेकिन प्याज ने कुछ ज्यादा ही नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के कई शहरों में प्याज की कीमतों ने 70 का आंकड़ा छू लिया है. माना जा रहा है कि दीपावली तक प्याज की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर देंगी. इसी तरह लहसुन, हरी मिर्च, फूल गोभी और अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. प्याज के साथ ही सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर व्यापारियों ने बताया कि कम उत्पादन और मौसम में उतार चढ़ाव के कारण दामों में तेजी आई है. साथ ही उपभोक्ताओं को अन्य सब्जियों को भी बढ़ी हुई कीमतों पर ही खरीदना होगा.

लखनऊ मंडी में सब्जियों का थोक भाव.
लखनऊ मंडी में सब्जियों का थोक भाव.

अब तक कम नहीं हुए सब्जियों के दाम : ठंड की शुरुआत के साथ ही नई फसलों की आवक जोर पकड़ने से अक्सर सब्जियों के दाम में नरमी आती है, लेकिन इस साल अब तक ऐसा नहीं हुआ है. प्याज के दाम पहले ही आसमान छू रहे थे. अब बारिश की वजह से सीजनल सब्जियां भी काफी महंगी हो गई हैं. सबसे ज्यादा हरी मिर्च व परवल के दाम चौका रहे हैं. यह 70-80 रुपये किलो में बिक रहा है. गाजर के दाम भी 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं. साथ ही तरोई, लौकी, कद्दू सहित अन्य सब्जियां बाजारों में 30 रुपये की कीमत पर बिक रही है.

लखनऊ मंडी में सब्जियों का फुटकर भाव.
लखनऊ मंडी में सब्जियों का फुटकर भाव.




कम मात्रा में खरीद रहे सब्जियां : चौक की रहने वाली रंजना द्विवेदी का कहना है कि ठंड में भी हरी सब्जियां भी आसमान छू रहे हैं. गाजर भी 50 रुपये किलो बिक रही है. इसलिए हलवा भी एक ही बार बना पालक, मेथी, बथुआ भी लोगों की पहुंच से दूर हो रही है. डालीगंज निवासी अरबिया रिजवी का कहना है कि दाम कम नहीं होने से इस बार गोभी-मूली के पराठे ज्यादा नहीं बना रहे हैं. महंगाई से घर का बजट बिगड़ने चुका है. इस समय मंडी में कोई भी सब्जी 30-40 रुपये से कम में नहीं है. प्याज तो एक पहले से महंगा बिक रहा है. ठाकुरगंज निवासी आशीष पांडेय ने बताया कि पेट्रोल व डीजल के दाम अभी थमे हुए हैं. अगर इनके दामों में बढ़ोतरी हुई तो महंगाई और ज्यादा बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : धनिया के भाव गिरने से थाली में दिखने लगी हरियाली, अभी मुंह चिढ़ा रहीं कई सब्जियां, जानिए ताजा रेट

लखनऊ में सब्जियों का दाम जस के तस, जानिए थोक व फुटकर मंडी में आज का भाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.