लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लाॅकडाउन के कारण भवन निर्माण कामगार मजदूर और निजी कारखानों व दुकानों में काम करने वाले सभी मजदूरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार पंजीकृत मजदूरों को एक हजार रुपए मासिक के तौर पर आर्थिक सहायता देगी.
अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद यूपी व राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कि श्रम विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. जिसके पंजीकृत भवन निर्माण कामगार मजदूरों को एक हजार रुपये मासिक के तौर पर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में साढ़े 17 हजार कारखानों, फैक्ट्रियों और दुकान व वाणिज्य कर प्रतिष्ठानों में करीब 6 लाख श्रमिक से अधिक काम करते हैं. भराला ने बताया कि लाॅकडाउन के तहत श्रमिक की दैनिक मजदूरी कारखानों, दुकानों और वाणिज्यकर प्रतिष्ठानों के मालिक को वेतन देना होगा. इसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की आर्थिक सहायता के लिए भी जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.