लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से कोरोना वायरस को लेकर एक राहत की खबर है. केजीएमयू में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 5 मरीजों में से एक मरीज स्वस्थ हो चुका है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
केजीएमयू के कोरोना वार्ड में शनिवार तक पांच संक्रमित मरीज भर्ती थे. इनमें से 24 वर्षीय एक मरीज की रिपोर्ट 12 अप्रैल को निगेटिव आने पर और इलाज के बाद स्वस्थ पाए जाने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. केजीएमयू में कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे. इनमें से अब तक 6 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका था. रविवार को एक अन्य मरीज भी स्वस्थ हो गया, जिसके बाद उसे डिस्चार्ज किया गया. रविवार को डिस्चार्ज किया गया मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में लगे रेजिडेंट के संपर्क में आया था.
इसे भी पढ़ें-सीनियर वायरोलॉजिस्ट ने बताया क्या है कोरोना वायरस
केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि रविवार को डिस्चार्ज किए गए मरीज को 25 मार्च को भर्ती किया गया था. 48 घंटों में इस मरीज की कोरोना संक्रमण की जांच की गई, जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद रविवार को मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज किए गए मरीज को अभी 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है और 14 दिन बाद उसकी एक बार फिर जांच की जाएगी.