लखनऊ: राजधानी में कोरोना के एक और हॉट स्पॉट की पहचान की गयी है. इसके साथ ही राजधानी में कुल हॉट स्पॉट की संख्या 12 से बढ़कर 13 हो गयी है. राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके के नजीराबाद क्षेत्र में स्थित नया गांव मोहल्ले को कोरोना के नये हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित करने के बाद सील कर दिया गया है. इस इलाके में सोमवार को एक मरीज के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने इस मोहल्ले को सील कर दिया है. मोहल्ले के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और लोगों के मोहल्ले में आने जाेने पर पाबंदी लगा दी गयी है. क्षेत्र वासियों की जरूरत को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है और क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी देते हुए प्रशासन ने कहा कि, अगर किसी चीज की आवश्यकता है तो संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सामान मंगा सकते हैं।
इलाके को सैनिटाइज करने का काम शुरू
कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित होने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम शुुरू कर दिया गया है. नगर निगम और अग्निशमन विभाग की टीम पूरे इलाके को सैनिटाइज करने के काम में लगी हुई हैं.
राजधानी में कुल 13 हॉटस्पॉट क्षेत्र
कैसरबाग के नया गांव मोहल्ले को मिलाकर राजधानी लखनऊ में कोरोना के कुल 13 हॉट स्पॉट हो गए हैं. इसके पहले के 12 हॉट स्पॉट में से 8 बड़े और चार हॉट स्पॉट शामिल थे.
अन्य हॉट स्पॉट क्षेत्र
1. कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीजान मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
2. वजीरगंज थाने के अंतर्गत आने वाले मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
3. कैसरबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली फूल बाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
4. कैसरबाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नजरबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
5. सहादतगंज की मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
6. तालकटोरा पीरबख्श मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
7. हसनगंज क्षेत्र के त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
8. गुडंबा क्षेत्र के रजौली मस्जिद व आसपास का क्षेत्र
9. गोमतीनगर के विजय खंड का आंशिक क्षेत्र
10. इंदिरा नगर डॉक्टर इकबाल अहमद क्लीनिक, मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र
11. खुर्रम नगर में अलीना एनक्लेव का आंशिक क्षेत्र
12. आईआईएम पावर हाउस के निकट मड़ियाव का आंशिक क्षेत्र