लखनऊः यूपी एसटीएफ और महाराष्ट्र एटीएस ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से मारने की धमकी देने के मामले में एक और गिरफ्तारी की है. सैय्यद मोहम्मद वहाब नाम के इस शख्स को महाराष्ट्र एटीएस ने नासिक से गिरफ्तार किया. इसने पुलिस को फोन कर धमकाया था कि गिरफ्तार आरोपी कामरान खान को अगर नहीं छोड़ा गया तो अंजाम बुरा होगा.
इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एसटीएफ ने इसे भी गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी और फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं दूसरी तरफ पहले गिरफ्तार किए जा चुके कामरान से यूपी एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है.