लखनऊः प्रदेश में बुधवार को 199 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 244 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. बीते मंगलवार को 335 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 265 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. बीते सोमवार को 193 नये मरीज मिले थे. लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़ों के ग्राफ में ऊपर नीचे हो रहा है. प्रदेश में बुधवार को कुल 90,117 सैम्पल की जाच की गई. वहीं अब तक कुल 11,16,94,344 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में कोरोना के कुल 1641 एक्टिव मामले हैं.
यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ से अधिक टेस्ट किये गये हैं. यहां एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. ये डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले थे. वहीं 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया था. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी थी. 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल के शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई है. अब संक्रमण दर 1.88 फीसदी हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.
इसे भी पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर परिवार को पिलाया, पति-पत्नी की मौत, पैसे की तंगी से था परेशान
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 171314 वैक्सीन की डोज दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 साल से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,30,03,045 और दूसरी डोज 13,11,11,774 दी गयी. उन्होंने बताया कि 15 से 17 साल आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,33,76,019 और दूसरी डोज 94,73,820 दी गई है. 12 से 14 साल आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 54,69,634 और दूसरी डोज 4,57,930 दी गई. कल तक 28,22,053 प्रीकॉशन डोज दी गई है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,57,14,275 वैक्सीन की डोज दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप