लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में रविवार रात घने कोहरे के चलते एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई. दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है.
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के बाएं और आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस भीषण हादसे में कार चला रहे सूर्यवर्धन सिन्हा और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बीकेटी के राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. इटौंजा के थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. उसका चालक मौके से फरार हो गया. तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.