लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक जीप और मैजिक की टक्कर हो गई. इससे एक व्यकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं आठ गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी में छोड़कर रफूचक्कर हो गई.
जाने पूरा मामला
- मामला राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोडरा गांव के पास का है.
- यहां जीप और मैजिक में जोरदार टक्कर हो गई.
- इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को गोसाईगंज सीएचसी में छोड़कर फरार हो गई.
- हद तो तब हो गई जब सीएचसी से इमरजेंसी स्टाफ भी नदारत मिला.
- अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते घायल दर्द से कराहते रहे.