ETV Bharat / state

यूपी में ओमीक्रोन का एक और केस मिला, 37 लोग कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:23 PM IST

उत्तर प्रदेश में शनिवार को ओमीक्रोन (Omicron) का एक केस मिला है. जबकि 37 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ओमीक्रोन को खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश में निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है.

ओमीक्रोन.
ओमीक्रोन.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (COVID-19 variant Omicron) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में शनिवार को ओमीक्रोन (Omicron) का एक केस मिला है, जबकि 37 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. प्रदेश में ओमीक्रोन का तीसरा केस मिलने से हड़कंप मच गया है. अमेरिका से एक सप्ताह पहले लौटी रायबरेली की महिला कोरोना संक्रमित मिली थी. उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि शनिवार को हुई है.

इससे पहले 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी, यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, शनिवार को अमेरिका से लौटी रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. महिला के संपर्क में आए 83 लोगों की जांच की गई थी, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. यूपी में मिले ओमीक्रोन के तीनों मरीज ठीक हो चुके हैं.

गौरतलब है कि यूपी में शनिवार को 1 लाख 97 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 38 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसमें एक केस कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का है. वहीं प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 20 मरीज डिस्चार्ज किया गया.

ओमीक्रोन के कहर को देखते हुए यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है. निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रख रही हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीजों का घट रहा रिकवरी रेट, एक्टिव केसों की बढ़ रही संख्या

उल्लेखनीय है कि यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए गए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (COVID-19 variant Omicron) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में शनिवार को ओमीक्रोन (Omicron) का एक केस मिला है, जबकि 37 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. प्रदेश में ओमीक्रोन का तीसरा केस मिलने से हड़कंप मच गया है. अमेरिका से एक सप्ताह पहले लौटी रायबरेली की महिला कोरोना संक्रमित मिली थी. उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि शनिवार को हुई है.

इससे पहले 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी, यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, शनिवार को अमेरिका से लौटी रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. महिला के संपर्क में आए 83 लोगों की जांच की गई थी, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. यूपी में मिले ओमीक्रोन के तीनों मरीज ठीक हो चुके हैं.

गौरतलब है कि यूपी में शनिवार को 1 लाख 97 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 38 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिसमें एक केस कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का है. वहीं प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 20 मरीज डिस्चार्ज किया गया.

ओमीक्रोन के कहर को देखते हुए यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं. इस दौरान पॉजिटिव आने पर मरीज का सैम्पल जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, गांव से लेकर शहर तक की निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है. निगरानी समिति बाहर से लौटे लोगों की निगरानी रख रही हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीजों का घट रहा रिकवरी रेट, एक्टिव केसों की बढ़ रही संख्या

उल्लेखनीय है कि यूपी में देश में सर्वाधिक 9 करोड़ 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं लखनऊ में 55 लोगों की जांच की जा रही है. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.