ETV Bharat / state

मड़ियांव में युवती से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश में एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:22 PM IST

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को युवती को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश हुई थी. इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

मड़ियांव थाना
मड़ियांव थाना

लखनऊः थाना क्षेत्र मड़ियांव अंतर्गत आईआईएम सीतापुर रोड पर बीते 27 नवंबर को छेड़छाड़ और गुंडई करने वाले आरोपियों में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे मे पूछताछ कर रही है.

ऑफिस से घर जा रही थी युवती
27 नवंबर शाम करीब 7:30 बजे युवती ऑफिस से अपने घर जा रही थी. उसी दौरान अचानक पीछे से आ रहे कार सवार आरोपियों ने युवती को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की. साथ ही उसके साथ बदतमीजी और मारपीट की थी. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से लिखित रूप में की थी. पीड़ित की शिकायत पर मड़ियांव पुलिस ने धारा 354, 394 सहित कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था. तभी से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी.

रविवार देर रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशानुसार नॉर्थ जोन के एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह साथ में महिला इंस्पेक्टर पीड़िता से उसके घर मिलने पहुंचे थे. पीड़िता को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. आपकी सुरक्षा के लिए हम तत्पर हैं.

इस मामले से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

अखिलेश कुमार सिंह, एसीपी, अलीगंज

लखनऊः थाना क्षेत्र मड़ियांव अंतर्गत आईआईएम सीतापुर रोड पर बीते 27 नवंबर को छेड़छाड़ और गुंडई करने वाले आरोपियों में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे मे पूछताछ कर रही है.

ऑफिस से घर जा रही थी युवती
27 नवंबर शाम करीब 7:30 बजे युवती ऑफिस से अपने घर जा रही थी. उसी दौरान अचानक पीछे से आ रहे कार सवार आरोपियों ने युवती को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की. साथ ही उसके साथ बदतमीजी और मारपीट की थी. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से लिखित रूप में की थी. पीड़ित की शिकायत पर मड़ियांव पुलिस ने धारा 354, 394 सहित कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था. तभी से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी.

रविवार देर रात पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशानुसार नॉर्थ जोन के एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह साथ में महिला इंस्पेक्टर पीड़िता से उसके घर मिलने पहुंचे थे. पीड़िता को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. आपकी सुरक्षा के लिए हम तत्पर हैं.

इस मामले से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

अखिलेश कुमार सिंह, एसीपी, अलीगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.