लखनऊ : कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के सोलन इन होटल में कारोबारी की लाश मिली. कारोबारी ने शुक्रवार की देर रात होटल में कमरा बुक किया था. इसके बाद किसी महिला मित्र के साथ यहां पहुंचा था. सुबह चेकआउट का समय होने पर कर्मी रूम की सफाई करने पहुंचा तो अंदर का नजारा देख वह चीख पड़ा. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. पत्नी ने एक महिला पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान सेकंड रक्षा खंड के रहने वाले संतोष कुमार गौतम (47) की बिजनौर कस्बे में कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. वह यहां बिल्डिंग मैटेरियल बेचते थे. परिवार में पत्नी कृष्णा के अलावा तीन बेटियां मोनी (22), गोलू (20) और सगुन (16) हैं. होटल सोलम इन के रिसेप्शनिस्ट आदेश कुमार ने बताया कि संतोष ने शुक्रवार की रात करीब पौने दो बजे कमरा बुक किया था. उन्हें कमरा नंबर 202 दिया गया था. वह यहां किसी महिला मित्र के साथ आए थे.
महिला शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे कमरे से बाहर निकली. रिसेप्शन पर उसने बताया कि वह नाश्ता लेने जा रही है. उसके बाद चेक आउट करेंगे. आदेश कुमार ने बताया कि इसके बाद महिला नहीं लौटी. करीब एक घंटे बाद चेकआउट का समय होने पर सफाई कर्मी संतोष कमरे की सफाई करने पहुंचा. कई बार आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजे को थोड़ा धक्का दिया तो वह अपने आप ही खुलता चला गया. फर्श पर संतोष की लाश पड़ी थी. इसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
डीसीपी साउथ केशव कुमार, एसीपी विनय द्विवेदी मौके पर पहुंच गए. फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंच गए. पत्नी कृष्णा ने बताया कि पति संतोष कुमार गौतम पिछले करीब चार साल से बुद्धेश्वर की रहने वाली किसी महिला से संपर्क में थे. इसे लेकर एक साल पहले घर में कलह हुई थी. मोहान पुलिस चौकी पर समझौता हुआ था. पति ने कहा था कि वह महिला से कोई संबंध नहीं रखेंगे.
शुक्रवार को पति ने बताया कि वह किसी जरूरी काम से जा रहे हैं. देर से लौटेंगे. उनके साथ आई महिला ने ही गला दबाकर पति की हत्या की. इसके बाद होटल से निकल गई. वहीं संतोष के गले पर कसाव के निशान मिले हैं. बिस्तर भी अस्त व्यस्त था. कमरे में प्लेट में सब्जी, तंबाकू के पाउच, बाइक की चाबी, हेलमेट आदि मिला. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. थाना प्रभारी कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. पत्नी ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें : मेरठ के नामी कारोबारियों के घर ED की रेड, 32 करोड़ रुपये के हीरे बरामद, पूर्व IAS का नाम भी आया सामने