ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के कहने पर यूपी 112 की महिला कर्मचारियों ने खत्म किया धरना, योगी के लिए कही ऐसी बात - योगी आदित्यनाथ धरना

उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 सेवा की महिला संविदाकर्मियों ने करीब पांच दिनों बाद धरना खत्म कर दिया है. महिला कर्मचारियों के बीच कल सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे थे और बातचीत करके धरना समाप्त कराया. फिलहाल सभी महिला कर्मचारी अपने घर चली गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 2:06 PM IST

लखनऊ : वेतन विसंगतियों समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठी यूपी पुलिस की 112 सेवा की महिला संविदाकर्मियों ने करीब पांच दिनों बाद धरना खत्म कर दिया है. दीपावली के दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धरना दे रहीं महिलाओं से बात की और धरना खत्म कराया गया. सपा सुप्रीमो ने युवतियों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की है. जिसमें वे महिलाओं के साथ दीवाली मनाते दिख रहे हैं. फिलहाल ईको गार्डन में धरना दे रहीं सभी महिला कर्मचारी अपने अपने घर जा चुकी हैं.

  • इस बार हमने अपने घर पर ‘डायल 100’ की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीवाली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि सपा ‘डायल 100’ की बहनों के संघर्ष की आवाज़ बनेगी। साथ ही इस संवेदनात्मक-संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो।… pic.twitter.com/B9MOgMGy1S

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने X में लिखा है कि इस बार हमने अपने घर पर ‘डायल 100' की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीवाली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि सपा 'डायल 100' की बहनों के संघर्ष की आवाज बनेगी. साथ ही इस संवेदनात्मक-संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो. 'संवेदना' समाजवादी मूल्यों की भावनात्मक - कोख होती है, जिससे समाज के शोषितों के लिए सद्भावना जन्म लेती है.

यूपी पुलिस की 112 सेवा की महिला कर्माचरियों के साथ दीवाली मनाते अखिलेश व डिंपल यादव.
यूपी पुलिस की 112 सेवा की महिला कर्माचरियों के साथ दीवाली मनाते अखिलेश व डिंपल यादव.



समाजवादी पार्टी ने यूपी 112 की इन महिलाकर्मियों के धरने को लेकर शुरुआत से ही बीजेपी पर हमला किया है. अखिलेश यादव कई बार इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. सपा की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं पूजा शुक्ला पहले दिन से इन महिलाकर्मियों के साथ ईको गार्डन में धरने पर बैठी थीं. इतना ही नहीं पूजा शुक्ला ने मुख्यमंत्री आवास के पास यूपी 112 की धरनारत महिलाकर्मियों की ओर से पोस्टर भी लगाए थे. इस मामले में पूजा के खिलाफ गौतमपल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें : धरने पर बैठीं 'डायल 112' की महिलाकर्मियों से सपा व आरएलडी के नेताओं ने की मुलाकात, कही यह बात

धरना दे रही 'डायल 112' की महिलाकर्मियों पर FIR दर्ज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कही यह बात

लखनऊ : वेतन विसंगतियों समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठी यूपी पुलिस की 112 सेवा की महिला संविदाकर्मियों ने करीब पांच दिनों बाद धरना खत्म कर दिया है. दीपावली के दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धरना दे रहीं महिलाओं से बात की और धरना खत्म कराया गया. सपा सुप्रीमो ने युवतियों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की है. जिसमें वे महिलाओं के साथ दीवाली मनाते दिख रहे हैं. फिलहाल ईको गार्डन में धरना दे रहीं सभी महिला कर्मचारी अपने अपने घर जा चुकी हैं.

  • इस बार हमने अपने घर पर ‘डायल 100’ की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीवाली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि सपा ‘डायल 100’ की बहनों के संघर्ष की आवाज़ बनेगी। साथ ही इस संवेदनात्मक-संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो।… pic.twitter.com/B9MOgMGy1S

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने X में लिखा है कि इस बार हमने अपने घर पर ‘डायल 100' की संघर्षरत बहनों के साथ, एक परिवार की तरह दीवाली मनाई और उन्हें आश्वस्त किया कि सपा 'डायल 100' की बहनों के संघर्ष की आवाज बनेगी. साथ ही इस संवेदनात्मक-संकल्प के दीप भी जलाए कि उनके साथ, बिना किसी दुर्भावना के सच्चा न्याय सुनिश्चित हो. 'संवेदना' समाजवादी मूल्यों की भावनात्मक - कोख होती है, जिससे समाज के शोषितों के लिए सद्भावना जन्म लेती है.

यूपी पुलिस की 112 सेवा की महिला कर्माचरियों के साथ दीवाली मनाते अखिलेश व डिंपल यादव.
यूपी पुलिस की 112 सेवा की महिला कर्माचरियों के साथ दीवाली मनाते अखिलेश व डिंपल यादव.



समाजवादी पार्टी ने यूपी 112 की इन महिलाकर्मियों के धरने को लेकर शुरुआत से ही बीजेपी पर हमला किया है. अखिलेश यादव कई बार इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. सपा की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं पूजा शुक्ला पहले दिन से इन महिलाकर्मियों के साथ ईको गार्डन में धरने पर बैठी थीं. इतना ही नहीं पूजा शुक्ला ने मुख्यमंत्री आवास के पास यूपी 112 की धरनारत महिलाकर्मियों की ओर से पोस्टर भी लगाए थे. इस मामले में पूजा के खिलाफ गौतमपल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें : धरने पर बैठीं 'डायल 112' की महिलाकर्मियों से सपा व आरएलडी के नेताओं ने की मुलाकात, कही यह बात

धरना दे रही 'डायल 112' की महिलाकर्मियों पर FIR दर्ज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कही यह बात

Last Updated : Nov 13, 2023, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.