लखनऊ : यूपी में गोरक्षा के प्रयासों में ब्राजील भी योगी आदित्यनाथ के साथ आ रहा है. ब्राजील की दो बड़ी कंपनियों ने यूपी की आनंदा डेयरी के साथ मिलकर पोषण युक्त पशु चारा निर्माण और गोवंश नस्ल सुधार के लिए साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है. दिसंबर 2022 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट रोड शो के दौरान ब्राजील गई टीम यूपी के साथ हुई बातचीत के बाद अब इसे क्रियान्वित किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत एवं ब्राजील के बीच कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं पशुपालन द्विपक्षीय सहयोग के अन्य प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा कि ब्राज़ील और भारत के गोधन की आनुवंशिक विरासत समान है. भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ नोब्रेगा ने कहा कि दोनों देशों की प्रतिष्ठित कंपनियों के बीच हुआ यह व्यपारिक समझौता देशों के बीच पारस्परिक संबंधों को और मजबूत करेगा. कार्यक्रम के दौरान, आनंदा डेयरी, अमेरिया पजोरा और बीएच एम्ब्रियोस के प्रतिनिधियों ने अपनी भावी योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से नीदरलैंड (हॉलैंड) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात. कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अगुवाई मे मिलने आए नीदरलैंड की विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने निवेश, व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, आयात व निर्यात के सम्बन्ध चर्चा की. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ होना है. जहां 50 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. यह भी भारत में निवेश करने का बेहतरीन अवसर होगा.
यह भी पढ़ें : सिर्फ भाषणों से नहीं होगी गोरक्षा, श्रद्धा और व्यवस्था से भी होगा जुड़ना: सीएम योगी
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, गोरक्षा हो हिंदुओं का मौलिक अधिकार : HC