लखनऊः उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी को करारी हार मिली थी. अब यह सवाल उठने लगा है कि सपा का साथ छोड़ बीजेपी के साथ आए सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर बीजेपी के लिए कितने उपयोगी हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दारा सिंह और उन्हें मंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
घोसी विधानसभा उपचुनाव सीट पर अपना पूरा दम खम दिखाने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह से 42 हजार वोटों से हार गए. इस चुनाव में बीजेपी के अलावा सुभासपा चीफ ओपी राजभर की भी प्रतिष्ठा दांव पर थी. राजभर को ये भी साबित करना था कि वह अब भी बीजेपी के लिए उपयोगी हैं. हालांकि दारा सिंह चौहान की हार के बाद बीजेपी के अंदर से खबरे सामने आने लगी कि अब राजभर का योगी मंत्रिमंडल में शामिल होना अधर में लटक गया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह एनडीए में शामिल हुए हैं. एनडीए के मुखिया नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा हैं न कि ये लोग जो लोग परेशान हैं. राजभर ने कहा कि वह उन लोगों से कहना चाहते हैं कि "दिल थाम के बैठो, कहीं करेजा न फट जाए, हार्ट अटैक न हो जाए". वह एनडीए में मंत्री जरूर बनेंगे. ओपी राजभर ने कहा कि उम्मीदवार के एंटी रिएक्शन से उनकी हार हुई है. विधानसभा का काफी वोट तितर-बितर हो गया. पार्टी को किसी दूसरे उम्मीदवार को खड़ा करना चाहिए था. विपक्ष ने दलित बस्तियों में गाड़ियों में भर-भरकर पैसा बांटा था. जहां उनकी शिकायत पर कई लोग गिरफ्तार भी किए गए थे.
बता दें कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह की हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा ओपी राजभर पर जम कर तंज कसा जा रहा है. सपा नेता पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए बीजेपी से ओपी राजभर को मंत्री बनाए जाने के लिए कहा था. उन्होंने पोस्ट किया थी कि 'अधजल गगरी छलकत जाए, वह सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि अगर राजभर को मंत्री पद देने का वादा किया गया है, तो उसे पूरा किया जाए. उन्होंने लिखा था कि राजभर इस चुनाव के बाद सबक लेंगे. अगर उनमें अब भी घमंड हैं, तो उन्हें जहूराबाद विधानसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए और वहां से दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए. उन्हें विश्वास है कि उसका भी परिणाम एनडीए के लिए अधिक अपमानजनक होगा.
ओम प्रकाश राजभर दगी कारतूस
समाजवादी पार्टी ने ओम प्रकाश राजभर को निशाने पर लिया हुआ है. चुनाव परिणाम आने से पहले बीजेपी के प्रत्याशी की 100 प्रतिशत जीत का दावा करने वाले राजभर पर समाजवादी पार्टी लगातार तंज कस रही है. इस बीच राजधानी में लगाया गया एक पोस्टर भी चर्चा में आ गया है. समाजवादी पार्टी के दफ्तर के सामने आशुतोष सिंह नाम के युवक ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें ओम प्रकाश राजभर की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है कि, "ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस हैं". ऐसे में पोस्टर लगाकर उन्हें दगा कारतूस बताए जाने पर सपा-सुभासपा में जुबानी जंग भी छिड़ सकती है. वहीं, सपा नेता सुनील सिंह साजन ने कहा कि ओपी राजभर बीजेपी को ही मुबारक, वो जहां भी रहते हैं, वहां का नाश ही करते हैं.