ETV Bharat / state

राजनीतिक भागीदारी के लिए बना था भागीदारी संकल्प मोर्चा, विकल्प मिलते ही बिखर गया संकल्प - lucknow ki news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी, शिवपाल यादव और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी को मिलाकर जन भागीदारी मोर्चा बनाया था. सभी ने संकल्प लिया था कि ये मोर्चा एक ऐसा विकल्प बनकर उभरेगा, जो सत्तारूढ़ बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा.

राजनीतिक भागीदारी के लिए बना था भागीदारी संकल्प मोर्चा
राजनीतिक भागीदारी के लिए बना था भागीदारी संकल्प मोर्चा
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:04 PM IST

लखनऊः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एआईएमआईएम, पीएसपीएल और आजाद समाज पार्टी को मिलाकर जन भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया था. इनके प्रमुखों ने मिलकर संकल्प लिया था कि ये मोर्चा एक विकल्प बनकर उभरेगा. लेकिन जैसे ही मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर को अपने लिए विकल्प मिला. उन्होंने संकल्प को ही किनारे रख दिया. अब राजभर समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हो गए. कुल मिलाकर अब मोर्चा का अस्तित्व खतरे में है. हालांकि इन पार्टियों के नेता अपने-अपने तर्क दे रहे हैं.

अब राजभर के एसपी के साथ जाने के बाद कोई कह रहा है कि कोई मोर्चा बनकर अभी तैयार नहीं हुआ था, तो कोई कह रहा है कि जब ओमप्रकाश ही चले गए तो मोर्चा का क्या मतलब है. हालांकि जब इस मोर्चे की नींव पड़ी थी तो इनके नेता कह रहे थे कि भागीदारी मोर्चा अकेले दम पर ही यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को खदेड़ देगा. लेकिन इसी बीच भागीदारी संकल्प मोर्चा के अन्य नेताओं को अंधेरे में रखकर राजभर अपने लिए व्यवस्था करने में जुट गए. जिस भारतीय जनता पार्टी को हराने की कसम खा रहे थे. उन्ही बीजेपी के नेताओं से इसी बीच ओपी राजभर की बात भी हुई और मुलाकात भी. लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने अखिलेश यादव के पक्ष में बयानबाजी शुरू कर दी. यहां तक कह डाला था कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को अखिलेश यादव ही हरा सकते हैं. यहीं से समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए ओपी राजभर ने दरवाजे खोलने शुरू कर दिए. धीरे से भागीदारी संकल्प मोर्चा के अन्य नेताओं को खबर किए बिना राजभर अखिलेश के दर पर जा पहुंचे और अपने लिए अखिलेश के साथ विकल्प तलाश लिया और भागीदारी संकल्प मोर्चा के संकल्प को किनारे रख दिया.

विकल्प मिलते ही बिखर गया संकल्प
शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव
पार्टी के स्थापना दिवस पर मऊ में ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ी रैली की. जिसमें बकायदा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मंच साझा करने पहुंचे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के अन्य हिस्सेदार भी इस मंच पर नजर आ सकते हैं, लेकिन न प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव, न एआईएमआईएम चीफ अससुद्दीन ओवैसी और न ही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद इस मंच पर नजर आए. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि अब भागीदारी संकल्प मोर्चा संगठित होने के बजाय बिखर चुका है.
ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी
ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
पूर्वांचल में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का दबदबा है. इसका आगामी विधानसभा चुनाव में राजभर के साथ ही अखिलेश यादव को भी पूरा फायदा मिल सकता है. पूर्वांचल की तकरीबन 164 सीटों पर राजभर प्रभाव डाल सकते हैं और जब समाजवादी पार्टी भी साथ है तो ऐसे में दोनों मिलकर अन्य राजनीतिक दलों को अच्छी फाइट देने में सफल हो सकते हैं. जब तक ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने में सफल नहीं हुए थे तब तक वे लगातार कह रहे थे कि भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. यहां तक कि ओमप्रकाश राजभर ओवैसी के साथ दिन हो या रात कभी भी शिवपाल सिंह यादव के घर जाकर मुलाकात करने से भी नहीं चुकते थे. ओवैसी, शिवपाल और चंद्रशेखर आजाद के साथ कई बार राजभर ने मुलाकातें की, गले भी लगाया. लेकिन अचानक वह अखिलेश यादव के गले लग गए और इन तीनों नेताओं को हैरत में डाल दिया. अब यहां तक कह रहे हैं कि अखिलेश यादव अगर एक भी सीट नहीं देंगे तब भी हम अखिलेश के ही साथ रहेंगे.

भागीदारी संकल्प मोर्चा में तो शिवपाल सिंह यादव कभी नहीं रहे. कभी कोई यह नहीं कह सकता. बातें चल रही थीं. यह अलग बात है कि कई बार बैठकें हुईं, बातें हुईं. हां शिवपाल सिंह यादव ने यह जरूर कहा चाहे ओवैसी हों या फिर ओमप्रकाश राजभर सभी समाजवादी विचारधारा के लोग एक मंच पर आएं और संप्रदायिकता वाली सरकार सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जाए. लेकिन सच यह है कि जितने पुराने गठबंधन हुए चाहे 2017 का हो, चाहे 2019 का. अलायन्स से शिवपाल यादव को दूर रखा गया, वह सफल नहीं हो पाया. यह सच है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए कोई भी गठबंधन बन जाए, वह हर समय फेल साबित होगा. जब तक शिवपाल सिंह यादव को गठबंधन में साथ नहीं रखेंगे. राजभर के समाजवादी पार्टी के साथ जाने पर सपा प्रवक्ता अरविंद यादव कहते हैं कि हमें बहुत खुशी है कि शिवपाल सिंह यादव जिस विचारधारा की बात करते हैं कि सभी लोग मंच आए, उस पर राजभर को अखिलेश यादव ने लिया है. हमारे यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी भी बात हो रही है. हमारे यहां शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. सच है कि शिवपाल के बिना कोई गठबंधन सफल नहीं हो सकता. भाजपा को हटाने के लिए, सांप्रदायिक सरकार को हटाने के लिए शिवपाल सिंह यादव जरूरी ही नहीं मजबूरी भी हैं.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस पर वंचित पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत हुई. यह भागीदारी संकल्प मोर्चा का कार्यक्रम था. यहां पर भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठबंधन हुआ है. सिर्फ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ही नहीं थी. उसमें भागीदारी संकल्प मोर्चा के प्रेमचंद प्रजापति हैं, बाबू रामपाल हैं, रामसागर बिंद हैं, सुनील अर्कवंशी हैं, सतीश बंजारा हैं, गुलाब सिंह खंगार हैं. ओवैसी से वार्ताक्रम चल रहा है. जब ओवैसी से वार्ता फाइनल हो जाएगी तो वह भी मंच साझा करेंगे. जहां तक ओवैसी के प्रवक्ता का कहना है कि अब मोर्चा बचा ही कहां है तो वह प्रवक्ता हैं वह अपना बयान दे रहे हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ और कहते हैं. यह लोग आपस में ही सहमति नहीं बना पा रहे हैं कि हमें कहना क्या है? उत्तर प्रदेश की जनता इस समय बदलाव चाह रही है. जनता भारतीय जनता पार्टी को खदेड़ना चाहती है. 2022 में खदेड़ना होगा और भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा.

इसे भी पढ़ें- डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम ने बुलाई बैठक

एआईएमआईएम के पदाधिकारी आसिम वकार ओमप्रकाश राजभर के अखिलेश के साथ गठबंधन करने पर कहते हैं कि अब भागीदारी संकल्प मोर्चा बचा ही कहां है? हालांकि इससे कुछ भी ज्यादा कहने से वो पूरी तरह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एआईएमआईएम, पीएसपीएल और आजाद समाज पार्टी को मिलाकर जन भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया था. इनके प्रमुखों ने मिलकर संकल्प लिया था कि ये मोर्चा एक विकल्प बनकर उभरेगा. लेकिन जैसे ही मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर को अपने लिए विकल्प मिला. उन्होंने संकल्प को ही किनारे रख दिया. अब राजभर समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हो गए. कुल मिलाकर अब मोर्चा का अस्तित्व खतरे में है. हालांकि इन पार्टियों के नेता अपने-अपने तर्क दे रहे हैं.

अब राजभर के एसपी के साथ जाने के बाद कोई कह रहा है कि कोई मोर्चा बनकर अभी तैयार नहीं हुआ था, तो कोई कह रहा है कि जब ओमप्रकाश ही चले गए तो मोर्चा का क्या मतलब है. हालांकि जब इस मोर्चे की नींव पड़ी थी तो इनके नेता कह रहे थे कि भागीदारी मोर्चा अकेले दम पर ही यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को खदेड़ देगा. लेकिन इसी बीच भागीदारी संकल्प मोर्चा के अन्य नेताओं को अंधेरे में रखकर राजभर अपने लिए व्यवस्था करने में जुट गए. जिस भारतीय जनता पार्टी को हराने की कसम खा रहे थे. उन्ही बीजेपी के नेताओं से इसी बीच ओपी राजभर की बात भी हुई और मुलाकात भी. लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने अखिलेश यादव के पक्ष में बयानबाजी शुरू कर दी. यहां तक कह डाला था कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को अखिलेश यादव ही हरा सकते हैं. यहीं से समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए ओपी राजभर ने दरवाजे खोलने शुरू कर दिए. धीरे से भागीदारी संकल्प मोर्चा के अन्य नेताओं को खबर किए बिना राजभर अखिलेश के दर पर जा पहुंचे और अपने लिए अखिलेश के साथ विकल्प तलाश लिया और भागीदारी संकल्प मोर्चा के संकल्प को किनारे रख दिया.

विकल्प मिलते ही बिखर गया संकल्प
शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव
पार्टी के स्थापना दिवस पर मऊ में ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ी रैली की. जिसमें बकायदा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मंच साझा करने पहुंचे. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के अन्य हिस्सेदार भी इस मंच पर नजर आ सकते हैं, लेकिन न प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव, न एआईएमआईएम चीफ अससुद्दीन ओवैसी और न ही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद इस मंच पर नजर आए. इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि अब भागीदारी संकल्प मोर्चा संगठित होने के बजाय बिखर चुका है.
ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी
ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
पूर्वांचल में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का दबदबा है. इसका आगामी विधानसभा चुनाव में राजभर के साथ ही अखिलेश यादव को भी पूरा फायदा मिल सकता है. पूर्वांचल की तकरीबन 164 सीटों पर राजभर प्रभाव डाल सकते हैं और जब समाजवादी पार्टी भी साथ है तो ऐसे में दोनों मिलकर अन्य राजनीतिक दलों को अच्छी फाइट देने में सफल हो सकते हैं. जब तक ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने में सफल नहीं हुए थे तब तक वे लगातार कह रहे थे कि भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. यहां तक कि ओमप्रकाश राजभर ओवैसी के साथ दिन हो या रात कभी भी शिवपाल सिंह यादव के घर जाकर मुलाकात करने से भी नहीं चुकते थे. ओवैसी, शिवपाल और चंद्रशेखर आजाद के साथ कई बार राजभर ने मुलाकातें की, गले भी लगाया. लेकिन अचानक वह अखिलेश यादव के गले लग गए और इन तीनों नेताओं को हैरत में डाल दिया. अब यहां तक कह रहे हैं कि अखिलेश यादव अगर एक भी सीट नहीं देंगे तब भी हम अखिलेश के ही साथ रहेंगे.

भागीदारी संकल्प मोर्चा में तो शिवपाल सिंह यादव कभी नहीं रहे. कभी कोई यह नहीं कह सकता. बातें चल रही थीं. यह अलग बात है कि कई बार बैठकें हुईं, बातें हुईं. हां शिवपाल सिंह यादव ने यह जरूर कहा चाहे ओवैसी हों या फिर ओमप्रकाश राजभर सभी समाजवादी विचारधारा के लोग एक मंच पर आएं और संप्रदायिकता वाली सरकार सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जाए. लेकिन सच यह है कि जितने पुराने गठबंधन हुए चाहे 2017 का हो, चाहे 2019 का. अलायन्स से शिवपाल यादव को दूर रखा गया, वह सफल नहीं हो पाया. यह सच है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए कोई भी गठबंधन बन जाए, वह हर समय फेल साबित होगा. जब तक शिवपाल सिंह यादव को गठबंधन में साथ नहीं रखेंगे. राजभर के समाजवादी पार्टी के साथ जाने पर सपा प्रवक्ता अरविंद यादव कहते हैं कि हमें बहुत खुशी है कि शिवपाल सिंह यादव जिस विचारधारा की बात करते हैं कि सभी लोग मंच आए, उस पर राजभर को अखिलेश यादव ने लिया है. हमारे यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी भी बात हो रही है. हमारे यहां शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. सच है कि शिवपाल के बिना कोई गठबंधन सफल नहीं हो सकता. भाजपा को हटाने के लिए, सांप्रदायिक सरकार को हटाने के लिए शिवपाल सिंह यादव जरूरी ही नहीं मजबूरी भी हैं.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस पर वंचित पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत हुई. यह भागीदारी संकल्प मोर्चा का कार्यक्रम था. यहां पर भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठबंधन हुआ है. सिर्फ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ही नहीं थी. उसमें भागीदारी संकल्प मोर्चा के प्रेमचंद प्रजापति हैं, बाबू रामपाल हैं, रामसागर बिंद हैं, सुनील अर्कवंशी हैं, सतीश बंजारा हैं, गुलाब सिंह खंगार हैं. ओवैसी से वार्ताक्रम चल रहा है. जब ओवैसी से वार्ता फाइनल हो जाएगी तो वह भी मंच साझा करेंगे. जहां तक ओवैसी के प्रवक्ता का कहना है कि अब मोर्चा बचा ही कहां है तो वह प्रवक्ता हैं वह अपना बयान दे रहे हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कुछ और कहते हैं. यह लोग आपस में ही सहमति नहीं बना पा रहे हैं कि हमें कहना क्या है? उत्तर प्रदेश की जनता इस समय बदलाव चाह रही है. जनता भारतीय जनता पार्टी को खदेड़ना चाहती है. 2022 में खदेड़ना होगा और भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा.

इसे भी पढ़ें- डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम ने बुलाई बैठक

एआईएमआईएम के पदाधिकारी आसिम वकार ओमप्रकाश राजभर के अखिलेश के साथ गठबंधन करने पर कहते हैं कि अब भागीदारी संकल्प मोर्चा बचा ही कहां है? हालांकि इससे कुछ भी ज्यादा कहने से वो पूरी तरह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.