लखनऊः बंथरा थाना क्षेत्र के अमावा गांव के रहने वाले सजीवन को उनके ही गांव के रहने वाले कुछ दबंगों ने जमकर मारा-पीटा. राम सजीवन का आरोप है, कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां से वापस अपने घर आ रहे थे. जैसे ही वह अपने गांव पहुंचे तभी गांव के पास मौजूद कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करने लगे.
चुनाव में वोट न देने पर पिटाई
सजीवन का कहना है, कि दबंगों का कहना था कि चुनाव में वोट न देने के कारण उनको वहां जबरन रोका गया. उसी बात को लेकर चुन्नू, राहुल, सोनू और मोनू पुत्र शिव शंकर सिंह चारों ने मिलकर लात-घूंसों से गिराकर पीटा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. चारों ने मिलकर बुरी तरह मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी.
सजीवन ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी. पुलिस पहुंचने के पहले ही दबंगों ने मारपीट कर भाग गए थे. डायल 112 के साथ सजीवन बंथरा थाने पहुंचे और चारों दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी. तहरीर के आधार पर सजीवन ने मुकदमा पंजीकृत कराने का आग्रह किया जिस पर पुलिस ने टालमटोल करते हुए राम सजीवन को थाने से ही वापस कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव की मतगणना आज, उम्मीदवारों की किस्मत के खुलेंगे बैलेट बॉक्स
राम सजीवन का कहना है, कि पूरा मामला प्रधानी के चुनाव में वोट का है. जिसको लेकर कुछ लोग हम लोगों पर जबरन वोट डालने का दबाव बना रहे थे. हम लोगों ने उनको वोट नहीं दिया तो प्रधान प्रत्याशी के लोगों ने जमकर हमको मारा-पीटा और हमारे परिवार को प्रताड़ित किया.