लखनऊ : राजधानी के आशियाना क्षेत्र में स्थित बाबासाहेब भीमराव केंद्रीय विश्वविद्यालय में 22 फरवरी 2021 से ऑफलाइन माध्यम से अंतिम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो रही है. इस प्रस्ताव पर दिनांक 3 फरवरी को विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्षों एवं विभागाध्यक्ष की बैठक हुई थी, जिसमें उन्हें अपने विभागों तथा संकाय के लिए कोविड-19 दिशा निर्देशों के आधार पर ऑफलाइन माध्यम से पठन-पाठन का कार्य पुनः शुरू करने के लिए एक रोडमैप तैयार करना था. इस मुद्दे पर सोमवार को संकाय अध्यक्ष तथा विभाग अध्यक्ष की बैठक हुई, जिसमें अंतिम स्तर के लिए ऑफलाइन माध्यम से शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है.
विश्वविद्यालय में 22 फरवरी से सभी अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए कोविड-19 निर्देशों के अनुसार ऑफलाइन माध्यम से खोला जा रहा है. ऑफलाइन कक्षााएं शुरू होने के लगभग 15 दिन बाद कोविड-19 के आधार पर रिव्यू किया जाएगा. रिव्यू के अनुसार अन्य समय के लिए निर्णय लिया जाएगा. छात्रावास की व्यवस्था कोविड-19 निर्देशों के आधार पर एक कक्षा में 1 विद्यार्थी के लिए किया जाना है. जिन विद्यार्थियों को पहले से छात्रावास आवंटित है, उन्हीं को छात्रावास दिया जाएगा.
कोविड-19 के समय से ही ऑफलाइन पढ़ाई बंद चल रही थी. अब धीरे-धीरे कोविड-19 प्रकोप खत्म हो रहा है. इसको देखते हुए छात्रों ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की थी, जिस पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने विचार करते हुए आगामी 22 फरवरी से अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही है.