लखनऊ: प्रदेश सरकार ने सभी अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव से लेकर विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को गुरुवार से कार्यालयों में उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया है. संबंधित विभागों के कर्मचारियों को भी जरूरत के अनुसार बुलाया जाएगा.
गुरुवार से शुरू होंगे सचिवालय के कार्य
बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता की ओर से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया. आदेशानुसार सभी वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि वह गुरुवार से सचिवालय स्थित अपने कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराएं.
विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य
सचिवालय के जिन विभागों और कार्यालयों को आवश्यक सेवाओं के दृष्टिगत पहले से ही खोला जा रहा है, वह पूर्व की भांति काम करते रहेंगे. इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सचिवालय के समस्त विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव विशेष, सचिव स्तर के अधिकारी कार्यालय अवधि के दौरान अपने कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे.
पहले चरण में उपस्थित होंगे एक तिहाई अधिकारी
आदेश के अनुसार कुल कर्मचारियों की संख्या के एक तिहाई लोगों को कार्यालय में बुलाया जाएगा. शेष एक तिहाई लोगों को अगले चरण में रोस्टर के अनुसार कार्यालय में बुलाया जाएगा. दिव्यांग जन और गंभीर रूप से अस्वस्थ ऐसे कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा, जो कोरोना वायरस के दृष्टिकोण से संवेदनशील हों.
घर पर रहने वाले अधिकारी फोन के जरिए रहेंगे जुड़े
उत्तर प्रदेश सचिवालय में सामान्य जनों का प्रवेश वर्जित है, लेकिन किसी विभाग के अधिकारी आवश्यकता अनुसार लोगों को प्रवेश दिला सकेंगे. इसके लिए सचिवालय प्रवेश पास जारी करने वाले एक काउंटर को खोला जाएगा. लॉकडाउन के दूसरे चरण के दौरान सचिवालय में जिन कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा, वह कार्यालय अवधि के दौरान अपने घर में उपस्थित रहेंगे और मोबाइल फोन व अन्य साधनों के जरिए कार्यालय में उपस्थित लोगों के सीधे संपर्क में रहेंगे.