ETV Bharat / state

एडीजी असीम अरुण की पहल, डायल 112 के संवाद अधिकारी घर से करेंगे काम - जिलों को लॉकडाउन करने की घोषणा

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जिलों को लॉकडाउन करने की घोषणा की गई है. इसी क्रम में डायल 112 में काम करने वाले संवाद अधिकारियों को घर से काम करने के लिए एडीजी असीम अरुण ने निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

डायल 112 के संवाद अधिकारी घर से करेंगे काम
डायल 112 के संवाद अधिकारी घर से करेंगे काम
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 6:54 AM IST

लखनऊ: कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 की पीआरवी गाड़ियां महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. एक ओर पीआरवी कर्मचारियों को मुस्तैदी से कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया है. वहीं एडीजी असीम अरुण ने डायल 112 में काम करने वाले संवाद अधिकारियों को घर में रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
डायल 112 के संवाद अधिकारी घर से करेंगे काम.
एडीजी असीम अरुण ने बताया कि डायल 112 में ऐसी व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें संवाद अधिकारी घर में बैठकर आसानी से डायल 112 पर आने वाली कॉल्स को सुन सकते हैं और उस पर कार्रवाई कर सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में 12 संवाद अधिकारियों को घर से काम करने के लिए लैपटॉप और हेडफोन उपलब्ध कराया गया है. यह सुविधा कोरोना से बचाव के लिए संवाद अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है.

जिलों में लॉकडाउन के बाद लिया गया फैसला
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों को सरकार की ओर से कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे कि लोग घर से बाहर न निकलें और कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचें. लॉकडाउन को देखते हुए डायल 112 की ओर से अपने कर्मियों को घर से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 29 पर पहुंचा आंकड़ा

लखनऊ: कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 की पीआरवी गाड़ियां महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. एक ओर पीआरवी कर्मचारियों को मुस्तैदी से कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया है. वहीं एडीजी असीम अरुण ने डायल 112 में काम करने वाले संवाद अधिकारियों को घर में रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
डायल 112 के संवाद अधिकारी घर से करेंगे काम.
एडीजी असीम अरुण ने बताया कि डायल 112 में ऐसी व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें संवाद अधिकारी घर में बैठकर आसानी से डायल 112 पर आने वाली कॉल्स को सुन सकते हैं और उस पर कार्रवाई कर सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में 12 संवाद अधिकारियों को घर से काम करने के लिए लैपटॉप और हेडफोन उपलब्ध कराया गया है. यह सुविधा कोरोना से बचाव के लिए संवाद अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है.

जिलों में लॉकडाउन के बाद लिया गया फैसला
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों को सरकार की ओर से कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे कि लोग घर से बाहर न निकलें और कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचें. लॉकडाउन को देखते हुए डायल 112 की ओर से अपने कर्मियों को घर से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 29 पर पहुंचा आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.