लखनऊ: कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 की पीआरवी गाड़ियां महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. एक ओर पीआरवी कर्मचारियों को मुस्तैदी से कोरोना से बचाव के लिए लगाया गया है. वहीं एडीजी असीम अरुण ने डायल 112 में काम करने वाले संवाद अधिकारियों को घर में रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं.
जिलों में लॉकडाउन के बाद लिया गया फैसला
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों को सरकार की ओर से कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे कि लोग घर से बाहर न निकलें और कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचें. लॉकडाउन को देखते हुए डायल 112 की ओर से अपने कर्मियों को घर से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
इसे भी पढ़ें: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 29 पर पहुंचा आंकड़ा