लखनऊः एलडीए के कंप्यूटर में दर्ज रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करके किये गये बड़े फर्जी भूखंड घोटाले में अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी है. एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कंप्यूटर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर करायी है. वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत संयुक्त सचिव एसबी भटनागर सहित कई इंजीनियरों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. संदिग्ध लोगों को भी नोटिस भेजी जा रही है.
कंप्यूटर सेक्शन के रिकार्ड में मिलीभगत से हुई छेड़छाड़
एलडीए के कंप्यूटर सेक्शन में प्राधिकरण के अफसर और कर्मचारियों की मिलीभगत से डीजी टेक प्राइवेट लिमिटेड ने रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की है. कंपनी के सीईओ अजीत मित्तल और सर्विस इंजीनियर दीपक मिश्रा और दूसरे सहयोगियों की मिलभगत से कर्मचारी आईडी कोड का अवैध रूप से इस्तेमाल करते हुए भूखंड के रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा किया. ऐसे कई मामले सामने आये हैं. जिनमें न तो प्राधिकरण ने आवंटन किया है. न ही रजिस्ट्री या अन्य माध्यम से प्रॉपर्टी भेजी गयी है. बावजूद इसके कई संपत्तियां रिकॉर्ड बिना एलॉटमेंट के दूसरे लोगों के नाम पर दर्ज हैं.
जिस स्तर पर गड़बड़ी हुई सबके खिलाफ होगी कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि जांच में जिस स्तर पर सबसे पहले गड़बड़ी के आरोप मिले हैं, उन कंपनी के खिलाफ f.i.r. कराई गई है. प्राधिकरण के जिन भी अधिकारी इंजीनियर या कर्मचारियों की संलिप्तता रही है रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करके यह बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया। उन सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिन रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ हुई है, उन्हें सुधारा जायेगा. इसके साथ ही प्राधिकरण की दवा बनती है, उनके भूखण्ड के साथ किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो ये भी ध्यान दिया जायेगा.