लखनऊ: पंचायत चुनाव के दौरान मृत हुए कर्मचारियों के परिजनों को अनुग्रह राशि भुगतान किए जाने के लिए शासन ने सभी मंडल मुख्यालयों के स्तर पर अधिकारी नामित किए हैं. जिससे मृत कर्मचारियों के परिजनों को अनुग्रह राशि भुगतान में आने वाली समस्याओं को मंडल मुख्यालय स्तर पर ही दूर कराया जा सके और जल्द से जल्द अनुग्रह राशि का भुगतान किया जा सके.
मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद शासनादेश जारी
राज्य सरकार द्वारा मंत्रिपरिषद में पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को अनुग्रह राशि ₹15 लाख से ₹30 लाख किए जाने के बाद मंगलवार को अधिकारियों को नामित किया गया है. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को शासनादेश के माध्यम से अधिकारियों को नामित किया है, साथ ही निर्देश दिए हैं कि पंचायत चुनाव की एक महीने की अवधि में जिन कर्मचारियों की भी मौत हुई है उसके प्रस्ताव बनाकर मंडल मुख्यालय पर नामित किए गए अधिकारियों के माध्यम से उनका परीक्षण कराया जाएगा और उसके बाद अनुग्रह राशि का भुगतान कराया जाएगा.
परिजनों को दी जाएगी अनुग्रह राशि
जारी आदेश में कहा गया है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान करीब 74 कर्मचारियों की मौत हुई है. जिनके परिजनों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना है. इसके अलावा चुनाव ड्यूटी की अवधि के दौरान संक्रमित होने और बाद में उनकी मौत होने की जानकारी मिली है, ऐसे 40 कर्मचारी भी संज्ञान में आए हैं. इनके परिजनों को भी अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाना है जिन कर्मचारियों की मौत हुई है उनके परिजनों के द्वारा प्रस्ताव बनाकर संबंधित अधिकारियों को दिए जाएंगे और उसके बाद अनुग्रह राशि के भुगतान की व्यवस्था कराई जाएगी.
आरटीपीसीआर जांच सहित अन्य दस्तावेज के साथ बनाये जाएंगे प्रस्ताव
पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान जिन कर्मचारियों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई उसकी RT-PCR जांच सहित अन्य दस्तावेज भी अनुग्रह राशि लेने वाले प्रस्ताव में शामिल किए जाएंगे. सभी प्रस्ताव जिलाधिकारी और नामित अधिकारी के माध्यम से 22 जून तक शासन को उपलब्ध कराएंगे. साथ ही विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड करेंगे.
जारी आदेश के अनुसार मंडल मुख्यालय पर अधिकारियों को नामित किया गया है, जो पंचायती राज विभाग के अधिकारी हैं. जिन्हें 18 मंडल मुख्यालयों पर नामित किया गया है और यह लोग जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव लेंगे. उसके बाद शासन को प्रस्ताव भेजकर अनुग्रह राशि का भुगतान कराया जाएगा.
मण्डल मुख्यालय पर अधिकारी नामित
आगरा में अक्षय पटेल, अलीगढ़ में तुहीना राय, अयोध्या में अश्वनी कुमार, आजमगढ़ में प्रीति सिंह, बरेली में सुशील कुमार, बस्ती में माहिम, चित्रकूट में प्रभात चंद्र अवस्थी, गोंडा में रितेश शर्मा, गोरखपुर में ओपी मणि त्रिपाठी, झांसी में शिवानी, कानपुर में संजय चौहान, लखनऊ में संतोष कुमार, मेरठ में सुनीता सिंह, मिर्जापुर में मोहम्मद तारिक, मुरादाबाद में मनोज कुमार, प्रयागराज में जितेंद्र कुमार, सहारनपुर में अजय कुमार व वाराणसी मंडल में प्रशांत कुमार को नामित किया गया है.