लखनऊ: रेलकर्मियों की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार के काम के अलावा मानवीय सहायता के कार्य भी स्वेच्छा से किए जा रहे हैं. इन कार्योंं को करने वाले रेलकर्मियों का उत्साहवर्धन और मनोबल बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन हर रोज रेल कर्मियों को 'कोरोना वाॅरियर्स ऑफ द डे' के पुरस्कार से सम्मानित करता है. तीन रेलकर्मियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनमें से लखनऊ रेल मंडल में तैनात चन्द्रशेखर विश्वकर्मा को कोरोना वारियर चुना गया है.
लखनऊ मंडल के कोरोना वाॅरियर्स ऑफ द डे
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि लखनऊ कार्यालय के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत चन्द्रशेखर विश्वकर्मा ने इस लाॅकडाउन के दौरान मार्च में 42 और अप्रैल में 32 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समापक भुगतान का कार्य कराया. इसके लिये इन्हें लखनऊ मंडल का कोरोना वाॅरियर्स ऑफ द डे घोषित कर पुरस्कृत किया गया है.
वाराणसी मंडल के कोरोना वाॅरियर्स ऑफ द डे
इसके अलावा वाराणसी मंडल कार्यालय के यांत्रिक विभाग में सीनियर सेक्सन इंनीनियर के पद पर कार्यरत सुनील कुमार खरवार ने लाॅकडाउन अवधि में आइसोलेशन कोच और पीपीई किट के निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाकर संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया. कार्यालय में कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं. सफाई से संबंधित कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए उनके बिलों का त्वरित निस्तारण कराया. इसके लिए उन्हें वाराणसी मंडल का कोरोना वाॅरियर्स ऑफ द डे घोषित किया गया.
इज्जत नगर के कोरोना वाॅरियर्स ऑफ द डे
मुख्य गाड़ी नियंत्रक इज्जत नगर में कार्यरत शेष नाथ तिवारी ने आइसोलेशन कोचों, टावर वैगनों के संचलन, निरीक्षण के लिए लाइट इंजन और जीएस/एसएलआर की समय से प्लानिंग कर संरक्षित संचलन कराया. इसके अलावा इंजीनियरिंग अनुरक्षण कार्य के लिए मांग के अनुरूप अधिकतम ब्लाॅक उपलब्ध कराया, जिसके लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का कोरोना वाॅरियर्स ऑफ द डे चुना गया.