ETV Bharat / state

बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, वाराणसी की अर्पिता कुमारी ने किया टॉप

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 7:58 AM IST

अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. 59 फीसदी अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. प्रवेश परीक्षा में वाराणसी की अर्पिता कुमारी सबसे ज्यादा अंक हासिल कर टॉपर बनी, जबकि लखनऊ में इमरा फातिमा ने टॉप किया. इमरा की यूपी में चौथी रैंक है. अभ्यर्थी अटल विवि की वेबसाइट https://abvmucet2023.co.in पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. अधिकारियों का कहना है जल्द ही कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया का शेड्यूल घोषित किया जाएगा.

प्रदेश भर के सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चार जून को प्रवेश परीक्षा हुई थी. परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि यूपी के 127 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई थी. इसमें 53862 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 31935 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में 72 प्रतिशत बेटियां हैं.

तबादले के नाम पर डॉक्टर-कर्मचारियों का हो रहा उत्पीड़न : पदाधिकारी

चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने तबादला नीति का विरोध किया है. पदाधिकारियों का कहना है कि तबादले के नाम पर डॉक्टर-कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. बीते वर्ष तबादले में बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती गई थी. दांपत्य नीति से अच्छादित, दिव्यांग, गंभीर बीमारी एवं मान्यता प्राप्त संघ के पदाधिकारियों का गलत तरीके से तबादला किया गया था. अर्जी लगाने के बावजूद अभी तक संशोधन नहीं हो सका.

सोमवार को बलरामपुर अस्पताल में राजकीय नर्से संघ कार्यालय में महासंघ पदाधिकादियों की बैठक हुई. महासंघ के अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज में तब्दील किया जा रहा है. अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को एक तरफा मनमर्जी से कार्यमुक्त किया जा रहा है. तबादले की प्रक्रिया लगातार जारी है, जोकि अनुचित है. पद सहित सबको एक साथ कार्यमुक्त किया जाए.

उन्होंने कहा कि बच्चों के स्कूल कॉलेज सबके एडमिशन मार्च-अप्रैल में हो जाते हैं. अब जून में तबादले किए जा रहे हैं. यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के महामंत्री कमल श्रीवास्तव ने कहा कि बेवजह स्वास्थ्य विभाग में तबादले नहीं होने चाहिए. शिकायत या फिर अनुरोध की दशा में ही तबादले होने चाहिए. राजकीय नर्सेस संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि तबादला समेत दूसरी समस्याओं को लेकर 14 जून को स्वास्थ्य महानिदेशक से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे. अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 20 जून से काला फीता बांधकर सरकार की तबादला नीति का विरोध करेंगे. फिर भी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 24 जून से दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे.

यह भी पढ़ें: UPSSSC : होमगार्ड वैतनिक प्लाटून कमांडर के खाली पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, 26 तक है मौका

लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. 59 फीसदी अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. प्रवेश परीक्षा में वाराणसी की अर्पिता कुमारी सबसे ज्यादा अंक हासिल कर टॉपर बनी, जबकि लखनऊ में इमरा फातिमा ने टॉप किया. इमरा की यूपी में चौथी रैंक है. अभ्यर्थी अटल विवि की वेबसाइट https://abvmucet2023.co.in पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. अधिकारियों का कहना है जल्द ही कॉलेजों में काउंसलिंग की प्रक्रिया का शेड्यूल घोषित किया जाएगा.

प्रदेश भर के सरकारी व निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चार जून को प्रवेश परीक्षा हुई थी. परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. लोकेश अग्रवाल ने बताया कि यूपी के 127 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई थी. इसमें 53862 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 31935 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में 72 प्रतिशत बेटियां हैं.

तबादले के नाम पर डॉक्टर-कर्मचारियों का हो रहा उत्पीड़न : पदाधिकारी

चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने तबादला नीति का विरोध किया है. पदाधिकारियों का कहना है कि तबादले के नाम पर डॉक्टर-कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. बीते वर्ष तबादले में बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती गई थी. दांपत्य नीति से अच्छादित, दिव्यांग, गंभीर बीमारी एवं मान्यता प्राप्त संघ के पदाधिकारियों का गलत तरीके से तबादला किया गया था. अर्जी लगाने के बावजूद अभी तक संशोधन नहीं हो सका.

सोमवार को बलरामपुर अस्पताल में राजकीय नर्से संघ कार्यालय में महासंघ पदाधिकादियों की बैठक हुई. महासंघ के अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज में तब्दील किया जा रहा है. अस्पताल में तैनात कर्मचारियों को एक तरफा मनमर्जी से कार्यमुक्त किया जा रहा है. तबादले की प्रक्रिया लगातार जारी है, जोकि अनुचित है. पद सहित सबको एक साथ कार्यमुक्त किया जाए.

उन्होंने कहा कि बच्चों के स्कूल कॉलेज सबके एडमिशन मार्च-अप्रैल में हो जाते हैं. अब जून में तबादले किए जा रहे हैं. यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के महामंत्री कमल श्रीवास्तव ने कहा कि बेवजह स्वास्थ्य विभाग में तबादले नहीं होने चाहिए. शिकायत या फिर अनुरोध की दशा में ही तबादले होने चाहिए. राजकीय नर्सेस संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि तबादला समेत दूसरी समस्याओं को लेकर 14 जून को स्वास्थ्य महानिदेशक से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे. अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 20 जून से काला फीता बांधकर सरकार की तबादला नीति का विरोध करेंगे. फिर भी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 24 जून से दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे.

यह भी पढ़ें: UPSSSC : होमगार्ड वैतनिक प्लाटून कमांडर के खाली पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, 26 तक है मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.