चंदौली: जिले में 26 अप्रैल को तीसरे चरण में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. इसके पहले शनिवार को चुनावी तैयारियों का जायजा लेने प्रेक्षक अरुण प्रकाश (विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन) चंदौली पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए. प्रेक्षक ने कहा जनपद में निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है.
अधिकारियों और प्रत्याशियों के लिए नंबर सार्वजनिक
प्रेक्षक अरुण प्रकाश ने निर्वाचन से संबंधित किसी भी समस्या, सुझाव या जानकारी को प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर 9412358743 अधिकारियों और प्रत्याशियों के लिए सार्वजनिक किया. उन्होंने कहा किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उन्हें सूचित करें. मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक प्रेक्षक अरुण प्रकाश जिले में ही रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: एक्शन में पुलिस, देखें ताबड़तोड़ कार्रवाई का लेखा-जोखा
वहीं डीएम संजीव सिंह के निर्देशानुसार सभी पोलिंग सेंटर और बूथों पर साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि निर्वाचन के दौरान प्रत्येक कार्मिक को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क, सेनिटाइजर और हाथ दस्ताने की किट प्रदान की जाएगी, ताकि निर्वाचन के दौरान मतदान कार्मिकों का कोविड संक्रमण से बचाव हो सके. कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान प्रक्रिया और मतपेटियों को जमा कराया जाएगा.