लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह का है. इस वीडियो में लड़की से अश्लील चैट करते हुए दिखाया गया है. हालांकि विशेष सचिव इसे मार्च महीने का बता रहे हैं, लेकिन ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. उनका कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर वीडियो बनाया गया है. जिसके जरिए उन्हें ब्लैक मेल करने की भी कोशिश की गई.
विशेष सचिव आरवी सिंह का कहना है "वीडियो मार्च का है. वह सचिवालय में काम कर रहे थे. उसी दौरान सोशल वर्कर के रूप में किसी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. जिस महिला ने Friend Request भेजी उसकी फ्रेंड लिस्ट में कई स्थानीय पत्रकार भी शामिल थे. उसको देखते हुए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. कार्यालय में कार्य के दौरान एक लिंक आया. उसपर क्लिक कर दिया. वह वीडियो देखकर हैरान हो गए और आनन-फानन में उसे बंद कर दिया. इसके कुछ देर के बाद ही वीडियो क्लिप टाइप का उन लोगों ने मुझे भेजा और ब्लैकमेल करने लगे. फेसबुक ब्लॉक कर दिया. इसके बाद से इनके कॉल आने लगे."
उनका कहना है कि एक स्थानीय पत्रकार पैसे के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. पैसे नहीं दिए तो इस तरह की हरकत की गई है. विशेष सचिव आरवी सिंह ने कहा कि मामले में उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में मीडिया सेल में शिकायत की गई है. एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि इस संबंध में शिकायती पत्र विशेष सचिव की तरफ से प्राप्त हुआ है. FIR दर्ज की जा रही है. जांच के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- 'भाई ऐसा मत करो' कह कर गिड़गिड़ाती रही युवती, बदमाश लड़कों ने वायरल कर दिया वीडियो
सोशल मीडिया पर रितिक शर्मा के नाम की आईडी से आर बी सिंह की वाल पर वीडियो शेयर किया गया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया. शेयर होने के कुछ घंटों बाद दोनों के एकाउंट बंद हो गए. इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो करीब 1.29 मिनट का है. इसमें एक तरफ विशेष सचिव और दूसरी तरफ एक महिला हैं.