लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी कहें या लापरवाही, लेकिन स्टडी WhatsApp ग्रुप में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हैरानी की बात है कि गुरुवार को फिर इस तरह की घटना सामने आई. हालांकि इस बार अश्लील फोटो और वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में डालने वाले के नंबर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसके कुछ घंटों के बाद ही वह नंबर बंद हो गया. ट्रूकॉलर पर यह नंबर 'Criminal' के नाम से दिखा रहा है.
दरअसल, गुरुवार दोपहर लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े एक छात्र ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज जारी किया. इस मैसेज के मुताबिक रात करीब 1:00 बजे के आसपास लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के एक आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो और शिक्षकों के लिए अपशब्द लिखे गए. इस मैसेज में पोस्ट शेयर करने वाले नंबर को भी साझा किया गया. इस मैसेज के मुताबिक, यह चौथी बार है जब इस तरीके से अश्लील फोटो और छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों के लिए अपशब्द लिखे गए.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं के इसी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में बीते शनिवार को भी इस तरह के अश्लील फोटो और वीडियो साझा किए गए थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हुसैनगंज थाने में तहरीर दिए जाने की बात कही गई थी. बावजूद, इस तरह की घटनाएं नहीं थम रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो इस बार दूसरे नंबर से यह वीडियो और फोटो ग्रुप में डाले गए हैं.
यह पहली बार नहीं है जब लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही ऑनलाइन क्लास के दौरान अभद्रता का मामला सामने आया हो. बीते वर्ष हिंदी विभाग में इस तरह की शिकायत सामने आईं थीं. हालांकि, उस दौरान कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने का खामियाजा विश्वविद्यालय प्रशासन को अभी तक भुगतना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-भावनाओं में बह गए राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, कर डाली ऐसी प्रतिज्ञा जिसे पूरा करना संभव नहीं!
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पूरे मामले में हसनगंज थाने में तहरीर दी है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह पूरी घटना उसी क्लास में हुई है, जिसमें शनिवार को शिकायत सामने आई थी. लेकिन इस बार नंबर दूसरा है. पुलिस को यह नंबर भी दे दिया गया है. उनसे लगातार कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है.