लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सोमवार 28 मार्च को शपथ दिलाई जाएगी. नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधानसभा के सभा मंडप में सभी को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को विधायक पद की शपथ लेंगे. उससे पहले विधानसभा में मीडिया ब्रीफिंग सुबह 10.30 बजे करेंगे.
सोमवार 28 मार्च व 29 मार्च 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 29 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पद का भी फैसला किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी विधायकों में से विधानसभा अध्यक्ष का चयन करेगी. सूत्रों का दावा है कि रमापति शास्त्री या सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के लिए प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री (protem speaker ramapati shastri) की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किए गए हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. वहीं, शपथ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे विधानसभा में मीडिया को भी संबोधित करेंगे.
सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. इसके बाद सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा. इसे लेकर सोमवार दोपहर दो बजे से पहले तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 29 मार्च को दोपहर तीन बजे विधानसभा मंडप में चुनाव होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप