लखनऊ: यूपी के इंटर बायोलॉजी के छात्रों को नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले के अधिक अवसर मिलेंगे. वर्ष 2021 -22 के लिए प्रदेश सरकार ने 240 सीटों का इजाफा किया है. ऐसे में राज्य में गत वर्ष से अधिक नर्सिंगकर्मी तैयार हो सकेंगे.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मुताबिक मेडिकल कॉलेज आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, ग्रेटर नोएडा, आरएमएल लखनऊ में 40-40 सीटें बीएससी नर्सिंग की बढ़ाई गई हैं. इसमें लखनऊ के आरएमएल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग का पहला बैच दाखिला लेगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश में नर्सिंग की सरकारी सीटें 338 से बढ़कर 578 हो गई है.
पढ़ेंः केजीएमयू में बनेगा प्रदेश का दूसरा रोबोटिक सेंटर, मरीजों को मिलेगी राहत
11 कॉलेजों में पदों का होगा सृजन : डिप्टी सीएम ने कहा कि 6 राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर, जालौन, आजमगढ़, सहारनपुर, बांदा, बदायूं में नर्सिंग कोर्स शुरू होगा. इसके अलावा 5 राज्य मेडिकल कॉलेज हरदोई, शाहजहांपुर, बहराइच, बस्ती, अयोध्या में बीएससी नर्सिंग की 60-60 सीटें संचालित की जाएंगी. इसके लिए पदों का सृजन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस बार नीट के जरिए 112 छात्रों को नर्सिंग में दाखिला मिला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप