लखनऊ: राजधानी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. निजी अस्पताल में तैनात नर्स को एसजीपीजीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रेमी ने बड़े अफसरों से संबंध का परिचय देते हुए 5 लाख रुपये हड़प लिए. आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका को नौकरी लगवाने के बाद शादी करने की बात भी कही थी. रुपये ऐंठने के बाद प्रेमी ने उससे रिश्ते तोड़ दिए. जिसके बाद पीड़िता ने मंगलवार को पीजीआई कोतवाली में प्रेमी के खिलाफ 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल, पूरा मामला वृंदावन सेक्टर-5 का है. यहां की निवासी युवती निजी अस्पताल में नर्स है. उसकी दोस्ती कॉलोनी में रहने वाले मुकेश से थी. मोबाइल पर चैटिंग के दौरान दोनों नजदीक आ गए थे. युवती के निजी अस्पताल में नर्स होने की बात पता चलने पर मुकेश ने उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा था. जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया था. मुकेश ने अपने परिचय का हवाला देते हुए प्रेमिका की नौकरी एसजीपीआई में स्टाफ नर्स के पद पर लगवाने का दावा किया था.
आरोप है कि नियुक्ति कराने में रुपये खर्च होने की बात कहते हुए मुकेश ने युवती से करीब पांच लाख रुपये लिए थे. इस बीच दोनों लोग लिव-इन-रिलेशनशिप में भी थे. पीड़िता के मुताबिक रुपये ऐंठने के बाद मुकेश का व्यवहार बदल गया. वह युवती से दूरी बनाने लगा. नौकरी नहीं लगने पर युवती ने उससे पूछताछ की थी. जिससे नाराज होकर मुकेश ने रिश्ता तोड़ दिया था. इस बीच दोनों परिवारों के बीच रुपये वापस करने और शादी को लेकर समझौता हुआ लेकिन, मुकेश ने युवती से शादी करने से मना कर दिया. ठग के इरादे भांप कर युवती ने पीजीआई कोतवाली में मुकेश के खिलाफ धोखाधड़ी और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.