ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1893, ठीक हुए 327 मरीज

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 10:46 PM IST

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अब 58 जिलों तक फैल चुका है. जालौन जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमित मिला है. प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 80 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1893 पहुंच गई हैं. साथ ही 327 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 30 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

lucknow news
यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या.

लखनऊः प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी किए गए अपडेट में यह आंकड़ा 1893 पर पहुंच गया. इनमें से 327 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 30 की अब तक मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 80 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1516 पहुंच गई है. प्रदेश के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में 1052 मरीज तबलीगी जमात से संबंधित हैं.

जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े-

जिलाकुल मरीज एक्टिव केस मौत डिस्चार्ज मरीजों की संख्या
आगरा37231310 49
लखनऊ1941631 30
गाजियाबाद58420 16
नोएडा117460 71
लखीमपुर खीरी 400 4
कानपुर नगर 1701603 7
पीलीभीत200 2
मुरादाबाद 101946 1
वाराणसी 37281 8
शामली2790 18
जौनपुर510 4
बागपत 15140 1
मेरठ 89485 36
बरेली 600 6
बुलंदशहर 38321 5
बस्ती 23171 0
हापुड़25250 0
गाजीपुर 610 5
आजमगढ़850 3
फिरोजाबाद 83791 3
हरदोई 200 2
प्रतापगढ़600 6
सहारनपुर 1811710 10
शाहजहांपुर 100 1
बांदा 3300
महाराजगंज 600 6
हाथरस 400 4
मिर्जापुर 330 0
रायबरेली 43430 0
औरैया 10100 0
बाराबंकी 100 1
कौशांबी 200 2
बिजनौर 29290 0
सीतापुर 2080 12
प्रयागराज 430 1
मथुरा10100 0
बदायूं 14130 1
रामपुर 20160 4
मुजफ्फरनगर 18150 3
अमरोहा 25250 0
भदोही 110 0
अलीगढ़ 13121 0
कासगंज 330 0
इटावा 220 0
संभल 13130 0
उन्नाव 110 0
कन्नौज 770 0
संतकबीर नगर21210 0
मैनपुरी 550 0
गोंडा 110 0
मऊ 110 0
एटा 330 0
सुलतानपुर3300
श्रावस्ती5500
बहराइच9900
बलरामपुर1100
अयोध्या1100
जालौन1100
कुल1893150530327

कुछ अन्य आंकड़े-

  • उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 203106 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं.
  • इनमें से 112404 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
  • अब तक 19204 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.
  • इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 11363 लोग रखे गए हैं.
  • 90702 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है.
  • कोरोनावायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 61799 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
  • इनमें से 58492 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 984 नमूनों के जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

नोट- यह आंकड़े रविवार को अपडेट किए हैं.

लखनऊः प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी किए गए अपडेट में यह आंकड़ा 1893 पर पहुंच गया. इनमें से 327 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 30 की अब तक मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 80 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1516 पहुंच गई है. प्रदेश के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में 1052 मरीज तबलीगी जमात से संबंधित हैं.

जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े-

जिलाकुल मरीज एक्टिव केस मौत डिस्चार्ज मरीजों की संख्या
आगरा37231310 49
लखनऊ1941631 30
गाजियाबाद58420 16
नोएडा117460 71
लखीमपुर खीरी 400 4
कानपुर नगर 1701603 7
पीलीभीत200 2
मुरादाबाद 101946 1
वाराणसी 37281 8
शामली2790 18
जौनपुर510 4
बागपत 15140 1
मेरठ 89485 36
बरेली 600 6
बुलंदशहर 38321 5
बस्ती 23171 0
हापुड़25250 0
गाजीपुर 610 5
आजमगढ़850 3
फिरोजाबाद 83791 3
हरदोई 200 2
प्रतापगढ़600 6
सहारनपुर 1811710 10
शाहजहांपुर 100 1
बांदा 3300
महाराजगंज 600 6
हाथरस 400 4
मिर्जापुर 330 0
रायबरेली 43430 0
औरैया 10100 0
बाराबंकी 100 1
कौशांबी 200 2
बिजनौर 29290 0
सीतापुर 2080 12
प्रयागराज 430 1
मथुरा10100 0
बदायूं 14130 1
रामपुर 20160 4
मुजफ्फरनगर 18150 3
अमरोहा 25250 0
भदोही 110 0
अलीगढ़ 13121 0
कासगंज 330 0
इटावा 220 0
संभल 13130 0
उन्नाव 110 0
कन्नौज 770 0
संतकबीर नगर21210 0
मैनपुरी 550 0
गोंडा 110 0
मऊ 110 0
एटा 330 0
सुलतानपुर3300
श्रावस्ती5500
बहराइच9900
बलरामपुर1100
अयोध्या1100
जालौन1100
कुल1893150530327

कुछ अन्य आंकड़े-

  • उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 203106 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं.
  • इनमें से 112404 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
  • अब तक 19204 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.
  • इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 11363 लोग रखे गए हैं.
  • 90702 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है.
  • कोरोनावायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 61799 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
  • इनमें से 58492 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 984 नमूनों के जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

नोट- यह आंकड़े रविवार को अपडेट किए हैं.

Last Updated : Apr 26, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.