ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: प्रदेश में मिले 507 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 14,598

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इन आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14,598 हो गई है. वहीं 8904 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. 24 घंटे में कुल 507 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:08 AM IST

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और आधिकारिक सूची जारी की है. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14,598 पर पहुंच गई है. इनमें से 8904 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 5261 लोग एक्टिव केसों के तहत अभी भी अस्पतालों में हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 507 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 294 नए मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

अब तक कहां मिले कितने कोरोना संक्रमित
प्रदेश भर में अब तक गौतम बुद्ध नगर में 1099, आगरा में 1075 कानपुर नगर में 759, मेरठ में 709, गाजियाबाद में 673, लखनऊ में 653,जौनपुर में 445, फिरोजाबाद में 396, बुलंदशहर में 381, मुरादाबाद में 312, सहारनपुर में 299, वाराणसी में 293, अलीगढ़ में 242, हापुड़ में 286, रामपुर में 269, बस्ती में 269, अमेठी में 236, बाराबंकी में 233, संभल में 222, बिजनौर में 207, मुजफ्फरनगर में 193, गाजीपुर में 189, मथुरा में 185, अयोध्या में 181, सिद्धार्थनगर में 79, गोरखपुर में 173, आजमगढ़ में168, संतकबीरनगर में164, हरदोई में 160, प्रयागराज में 158, बागपत में 153, कन्नौज में 151, देवरिया में 150, बरेली में 148 लोगों संक्रमित हैं.

इसके साथ ही मैनपुरी में 143, इटावा में 135, सुलतानपुर में 141, गोंडा में 117, बहराइच में 111, रायबरेली में 111, जालौन में 109, अंबेडकरनगर में 109, महाराजगंज में 104, भदोही में 103, प्रतापगढ़ में 102, फतेहपुर में 102, उन्नाव में 93, अमरोहा में 88, फर्रुखाबाद में 86, हाथरस में 85, लखीमपुर खीरी में 84, पीलीभीत में 84, झांसी में 82, चित्रकूट में 77, शाहजहांपुर में 72, मऊ में 70, बलिया में 68 एटा में 68, हमीरपुर में 65, औरैया में 62, कुशीनगर में 18, बदायूं में 61, शामली में 60 कौशांबी में 53 बलरामपुर 51, श्रावस्ती में 51, चंदौली 49, सीतापुर में 48, मिर्जापुर में 48, कानपुर देहात में 45, महोबा में 37, कासगंज में 36 में बांदा में 34, सोनभद्र में 31, और ललितपुर के 4 मरीज अब तक संक्रमित रोगियों की पुष्टि हो चुकी है.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक डिस्चार्ज किए गये व्यक्तियों की संख्या
प्रदेश भर से अब तक गौतम बुद्ध नगर में 542, आगरा में 867, कानपुर नगर में 426, मेरठ में 423, गाजियाबाद में 369, लखनऊ में 397, जौनपुर में 236, फिरोजाबाद में 287, बुलंदशहर में 146, मुरादाबाद में 238, सहारनपुर में 249, वाराणसी में 205, अलीगढ़ में 154, हापुड में 137, रामपुर में 182, बस्ती में 191, अमेठी में 193, बाराबंकी में 163, संभल में 113, बिजनौर में 127, मुजफ्फरनगर में 82, गाजीपुर में 159, मथुरा में 85, अयोध्या में 124, सिद्धार्थनगर में 125, गोरखपुर में 105, आजमगढ़ में 143, संतकबीरनगर में 112, हरदोई में 72, प्रयागराज में 117, बागपत में 51, कन्नौज में 65, देवरिया में 105, बरेली में 49, मैनपुरी में 65, इटावा में 64, सुल्तानपुर में 86, गोंडा में 69, बहराइच में 92, रायबरेली में 72, जालौन में 42, अंबेडकरनगर में 72, महाराजगंज में 62, भदोही में 48, प्रतापगढ़ में 81, फतेहपुर में 57, उन्नाव में 38, अमरोहा में 69, फर्रुखाबाद में 38, हाथरस में 37, लखीमपुर खीरी में 67, पीलीभीत में 46, झांसी में 39, चित्रकूट में 59, शाहजहांपुर में 59, मऊ में 54, बलिया में 53, एटा में 27, हमीरपुर में 12, औरैया में 32, कुशीनगर में 29, बदायूं में 41, शामली में 47, कौशांबी में 50, बलरामपुर में 42, श्रावस्ती में 37,चंदौली में 25, सीतापुर में 42, मिर्जापुर में 35, कानपुर देहात में 27, महोबा में 11, कासगंज में 27, बांदा में 25, सोनभद्र में 11 और ललितपुर में 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

अब तक कोरोना से प्रदेश के जिलों में मरने वालों की संख्या
प्रदेश भर में अब तक 435 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इन लोगों में गौतमबुद्ध नगर में 12, आगरा में 69, कानपुर नगर में 27, मेरठ में 62, गाजियाबाद में 22, लखनऊ में 9, जौनपुर में 6, फिरोजाबाद में 19, बुलंदशहर में 15, मुरादाबाद में 15, वाराणसी में 6, अलीगढ़ में 20, हापुड़ में 6, रामपुर में 2, बस्ती में 12, अमेठी में 1 बाराबंकी में 1, संभल में 3,बिजनौर में 4 मुजफ्फरनगर में 2, मथुरा में 8 अयोध्या में 4, सिद्धार्थ नगर में 5, गोरखपुर में 8, आजमगढ़ में 6, संत कबीर नगर में 7, हरदोई में 2, प्रयागराज में 6, बागपत में 2, कन्नौज में 1, देवरिया में 3, बरेली में 2, मैनपुरी में 5, इटावा में 2, सुलतानपुर में 1, गोंडा में 1, रायबरेली में 2, जालौन में 5, अंबेडकर नगर में 3, महाराजगंज में 3, प्रतापगढ़ में 5, उन्नाव में 2, अमरोहा में 2, फर्रुखाबाद में 1, हाथरस में 2, झांसी में 10, चित्रकूट में 2, मऊ में 2, एटा में 5, हमीरपुर में 1, औरैया में 2, कुशीनगर में 2, बदायूं में 2, शामली में 1, बलरामपुर में 1, श्रावस्ती में 1, चंदौली में 1, कानपुर देहात में 1, महोबा में 1, कासगंज में 1 और ललितपुर में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और आधिकारिक सूची जारी की है. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14,598 पर पहुंच गई है. इनमें से 8904 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 5261 लोग एक्टिव केसों के तहत अभी भी अस्पतालों में हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 507 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 294 नए मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

अब तक कहां मिले कितने कोरोना संक्रमित
प्रदेश भर में अब तक गौतम बुद्ध नगर में 1099, आगरा में 1075 कानपुर नगर में 759, मेरठ में 709, गाजियाबाद में 673, लखनऊ में 653,जौनपुर में 445, फिरोजाबाद में 396, बुलंदशहर में 381, मुरादाबाद में 312, सहारनपुर में 299, वाराणसी में 293, अलीगढ़ में 242, हापुड़ में 286, रामपुर में 269, बस्ती में 269, अमेठी में 236, बाराबंकी में 233, संभल में 222, बिजनौर में 207, मुजफ्फरनगर में 193, गाजीपुर में 189, मथुरा में 185, अयोध्या में 181, सिद्धार्थनगर में 79, गोरखपुर में 173, आजमगढ़ में168, संतकबीरनगर में164, हरदोई में 160, प्रयागराज में 158, बागपत में 153, कन्नौज में 151, देवरिया में 150, बरेली में 148 लोगों संक्रमित हैं.

इसके साथ ही मैनपुरी में 143, इटावा में 135, सुलतानपुर में 141, गोंडा में 117, बहराइच में 111, रायबरेली में 111, जालौन में 109, अंबेडकरनगर में 109, महाराजगंज में 104, भदोही में 103, प्रतापगढ़ में 102, फतेहपुर में 102, उन्नाव में 93, अमरोहा में 88, फर्रुखाबाद में 86, हाथरस में 85, लखीमपुर खीरी में 84, पीलीभीत में 84, झांसी में 82, चित्रकूट में 77, शाहजहांपुर में 72, मऊ में 70, बलिया में 68 एटा में 68, हमीरपुर में 65, औरैया में 62, कुशीनगर में 18, बदायूं में 61, शामली में 60 कौशांबी में 53 बलरामपुर 51, श्रावस्ती में 51, चंदौली 49, सीतापुर में 48, मिर्जापुर में 48, कानपुर देहात में 45, महोबा में 37, कासगंज में 36 में बांदा में 34, सोनभद्र में 31, और ललितपुर के 4 मरीज अब तक संक्रमित रोगियों की पुष्टि हो चुकी है.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब तक डिस्चार्ज किए गये व्यक्तियों की संख्या
प्रदेश भर से अब तक गौतम बुद्ध नगर में 542, आगरा में 867, कानपुर नगर में 426, मेरठ में 423, गाजियाबाद में 369, लखनऊ में 397, जौनपुर में 236, फिरोजाबाद में 287, बुलंदशहर में 146, मुरादाबाद में 238, सहारनपुर में 249, वाराणसी में 205, अलीगढ़ में 154, हापुड में 137, रामपुर में 182, बस्ती में 191, अमेठी में 193, बाराबंकी में 163, संभल में 113, बिजनौर में 127, मुजफ्फरनगर में 82, गाजीपुर में 159, मथुरा में 85, अयोध्या में 124, सिद्धार्थनगर में 125, गोरखपुर में 105, आजमगढ़ में 143, संतकबीरनगर में 112, हरदोई में 72, प्रयागराज में 117, बागपत में 51, कन्नौज में 65, देवरिया में 105, बरेली में 49, मैनपुरी में 65, इटावा में 64, सुल्तानपुर में 86, गोंडा में 69, बहराइच में 92, रायबरेली में 72, जालौन में 42, अंबेडकरनगर में 72, महाराजगंज में 62, भदोही में 48, प्रतापगढ़ में 81, फतेहपुर में 57, उन्नाव में 38, अमरोहा में 69, फर्रुखाबाद में 38, हाथरस में 37, लखीमपुर खीरी में 67, पीलीभीत में 46, झांसी में 39, चित्रकूट में 59, शाहजहांपुर में 59, मऊ में 54, बलिया में 53, एटा में 27, हमीरपुर में 12, औरैया में 32, कुशीनगर में 29, बदायूं में 41, शामली में 47, कौशांबी में 50, बलरामपुर में 42, श्रावस्ती में 37,चंदौली में 25, सीतापुर में 42, मिर्जापुर में 35, कानपुर देहात में 27, महोबा में 11, कासगंज में 27, बांदा में 25, सोनभद्र में 11 और ललितपुर में 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

अब तक कोरोना से प्रदेश के जिलों में मरने वालों की संख्या
प्रदेश भर में अब तक 435 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इन लोगों में गौतमबुद्ध नगर में 12, आगरा में 69, कानपुर नगर में 27, मेरठ में 62, गाजियाबाद में 22, लखनऊ में 9, जौनपुर में 6, फिरोजाबाद में 19, बुलंदशहर में 15, मुरादाबाद में 15, वाराणसी में 6, अलीगढ़ में 20, हापुड़ में 6, रामपुर में 2, बस्ती में 12, अमेठी में 1 बाराबंकी में 1, संभल में 3,बिजनौर में 4 मुजफ्फरनगर में 2, मथुरा में 8 अयोध्या में 4, सिद्धार्थ नगर में 5, गोरखपुर में 8, आजमगढ़ में 6, संत कबीर नगर में 7, हरदोई में 2, प्रयागराज में 6, बागपत में 2, कन्नौज में 1, देवरिया में 3, बरेली में 2, मैनपुरी में 5, इटावा में 2, सुलतानपुर में 1, गोंडा में 1, रायबरेली में 2, जालौन में 5, अंबेडकर नगर में 3, महाराजगंज में 3, प्रतापगढ़ में 5, उन्नाव में 2, अमरोहा में 2, फर्रुखाबाद में 1, हाथरस में 2, झांसी में 10, चित्रकूट में 2, मऊ में 2, एटा में 5, हमीरपुर में 1, औरैया में 2, कुशीनगर में 2, बदायूं में 2, शामली में 1, बलरामपुर में 1, श्रावस्ती में 1, चंदौली में 1, कानपुर देहात में 1, महोबा में 1, कासगंज में 1 और ललितपुर में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.