ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 43,902 - coronavirus latest news in up

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं. जो प्रदेश के अलग अलग जिलों से हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 43902 हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 11:06 AM IST

लखनऊ: सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को केजीएमयू से आई कोरोना रिपोर्ट में कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 43,902 हो गई है.

केजीएमयू की ओर से 5,706 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 136 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों के द्वारा भेजे गए थे. इसके बाद अब इनमें से 136 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह संख्या इस प्रकार है.

जिलामरीजों की संख्या
लखनऊ52
संभल20
हरदोई 16
कन्नौज18
सीतापुर1
ललितपुर1
श्रावस्ती1
सुलतानपुर1
बहराइच2
गोरखपुर3
वाराणसी1
बलरामपुर1
शाहजहांपुर3
बाराबंकी16
कुल136

इसके बाद लखनऊ, संभल, हरदोई, कन्नौज, सीतापुर, ललितपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, बलरामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी मे कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वही के level-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर कोरोना वायरस का इलाज दिया जा रहा है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 15,856 है, वहीं 26,675 मरीज अब तक कोरोना वायरस के ठीक भी किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 1046 लोगों की मौत हो चुकी है. उसके बाद अब प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 43,902 हो गई है.

लखनऊ: सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को केजीएमयू से आई कोरोना रिपोर्ट में कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 43,902 हो गई है.

केजीएमयू की ओर से 5,706 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 136 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों के द्वारा भेजे गए थे. इसके बाद अब इनमें से 136 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह संख्या इस प्रकार है.

जिलामरीजों की संख्या
लखनऊ52
संभल20
हरदोई 16
कन्नौज18
सीतापुर1
ललितपुर1
श्रावस्ती1
सुलतानपुर1
बहराइच2
गोरखपुर3
वाराणसी1
बलरामपुर1
शाहजहांपुर3
बाराबंकी16
कुल136

इसके बाद लखनऊ, संभल, हरदोई, कन्नौज, सीतापुर, ललितपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, बलरामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी मे कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वही के level-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर कोरोना वायरस का इलाज दिया जा रहा है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 15,856 है, वहीं 26,675 मरीज अब तक कोरोना वायरस के ठीक भी किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 1046 लोगों की मौत हो चुकी है. उसके बाद अब प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 43,902 हो गई है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.