लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू ने 1293 कोरोना सैंपल की जांच की, जिनमें 27 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इनमें 10 लखनऊ से 5 लखीमपुर से, 7 हरदोई से, 5 फर्रुखाबाद के मरीज शामिल हैं. लखनऊ से सामने आए मरीजों में 10 मरीज में 7 पुरुष और 3 महिला शामिल हैं. लखीमपुर खीरी से सामने आए 5 मरीजों में सभी युवक हैं.
हरदोई से सामने आए 7 मरीजों में एक महिला, 6 पुरुष हैं. वहीं फर्रुखाबाद से सामने आए 5 मरीजों में सभी पुरुष हैं. सभी कोरोना मरीजों को level-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले ग्राम्य विकास मंत्री, 'यूपी में मनरेगा से 50 लाख लोगों को जल्द मिलेगा रोजगार'
इन मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 4084 हो गई है. प्रदेशभर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 9979 है. इसके साथ 1936 मरीजों को प्रदेशभर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं 2165 मरीज अब तक कोरोना वायरस से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. इसके साथ-साथ कोरोना से 95 लोगों की मौत हो चुकी है.