लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू की तरफ से आई कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में 71 नए मामले सामने आए हैं. केजीएमयू द्वारा 2,220 कोरोना सैंपल की जांच की गई. इनमें 71 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना के 71 मामले में 32 मामले लखनऊ के हैं. 14 मामले कन्नौज से, 7 मामले मुरादाबाद से, 6 मामले संभल से, अयोध्या से 6 मामले, शाहजहांपुर से 4 मामले, गोरखपुर से 1 तो वहीं बलिया से 1 मामला सामने आया है. इसके बाद लखनऊ, कन्नौज, मुरादाबाद, बलिया, संभल, अयोध्या, शाहजहांपुर और गोरखपुर में रेड जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को level-1 कोविड-19 में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
कोरोना के 71 मामले सामने आने से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,687 हो गई है. वहीं प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 7,450 हो गई है. प्रदेश भर में 4,868 मरीजों को आइसोलेशन पर भर्ती किया गया है. साथ ही 7,609 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना से 365 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: आज क्या हैं सब्जियों, फलों और अनाज के दाम