ETV Bharat / state

लखनऊ: एनएसयूआई छात्रों ने आयोजित किया छात्र मंथन, संगठन को मजबूत करने का दिया निर्देश

राजधानी लखनऊ में एनएसयूआई के छात्रों ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर छात्र मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने छात्रों को संबोधित किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिये सभी से अपने स्तर से जुटे रहने का आग्रह किया.

एनयूएसआई के छात्रों ने छात्र मंथन का किया आयोजन
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:54 PM IST

लखनऊ: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया से छात्रों को जोड़ने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर छात्र मंथन का आयोजन किया. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शौर्यवीर सिंह कादियान ने छात्रों को संबोधित किया और छात्र मंथन में प्रदेश भर से जुटे एनएसयूआई के तमाम स्टूडेंट से छात्रों को संगठित करने का आग्रह किया.

शौर्य वीर सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री, एनयूएसआई.

NSUI के छात्रों ने छात्र मंथन कार्यक्रम किया आयोजन-
एनएसयूआई के छात्र मंथन कार्यक्रम में प्रदेश के मध्य क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. एनएसयूआई पदाधिकारी ने सभी से संगठन को मजबूत करने के लिए जुट जाने का आवाहन किया और कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को कहा.

संगठन में छात्रों के लगातार कम हो रही संख्या और संगठन के कमजोर होने के सवाल पर शौर्य वीर सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है हमारा संगठन बहुत मजबूत है. एनएसयूआई से किसी भी सदस्य को हटाया नहीं जाता. लखनऊ विश्वविद्यालय में कुछ विवाद के चलते वहां से अध्यक्ष हटाया गया था. मध्य जोन में कुल 22 जिलों में हमारे जिलाध्यक्ष हैं.

हम लगातार प्रोग्राम चलाते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्नाव मामले पर हमने सिगनेचर कैंपेन चलाया, जिसमें लखनऊ के साथ केंद्रीय नेतृत्व ने भी हिस्सा लिया है. पूर्व में भी इलाहाबाद में छात्र संगठन की बहाली को लेकर हमने धरना दिया था जिसमें लाठीचार्ज भी हुआ था.

लखनऊ: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया से छात्रों को जोड़ने के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर छात्र मंथन का आयोजन किया. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शौर्यवीर सिंह कादियान ने छात्रों को संबोधित किया और छात्र मंथन में प्रदेश भर से जुटे एनएसयूआई के तमाम स्टूडेंट से छात्रों को संगठित करने का आग्रह किया.

शौर्य वीर सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री, एनयूएसआई.

NSUI के छात्रों ने छात्र मंथन कार्यक्रम किया आयोजन-
एनएसयूआई के छात्र मंथन कार्यक्रम में प्रदेश के मध्य क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. एनएसयूआई पदाधिकारी ने सभी से संगठन को मजबूत करने के लिए जुट जाने का आवाहन किया और कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को कहा.

संगठन में छात्रों के लगातार कम हो रही संख्या और संगठन के कमजोर होने के सवाल पर शौर्य वीर सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है हमारा संगठन बहुत मजबूत है. एनएसयूआई से किसी भी सदस्य को हटाया नहीं जाता. लखनऊ विश्वविद्यालय में कुछ विवाद के चलते वहां से अध्यक्ष हटाया गया था. मध्य जोन में कुल 22 जिलों में हमारे जिलाध्यक्ष हैं.

हम लगातार प्रोग्राम चलाते रहते हैं. अभी हाल ही में उन्नाव मामले पर हमने सिगनेचर कैंपेन चलाया, जिसमें लखनऊ के साथ केंद्रीय नेतृत्व ने भी हिस्सा लिया है. पूर्व में भी इलाहाबाद में छात्र संगठन की बहाली को लेकर हमने धरना दिया था जिसमें लाठीचार्ज भी हुआ था.

Intro:एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए "छात्र मंथन" में छात्रों को दिया गया मूल मंत्र

लखनऊ। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया से छात्रों को जोड़ने के लिए संगठन के पदाधिकारी जोर शोर से जुट गए हैं। आज कांग्रेस कार्यालय पर एनएसयूआई की तरफ से छात्र मंथन का आयोजन किया गया। छात्र मंथन में प्रदेश भर से एनएसयूआई के तमाम स्टूडेंट जुटे। इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय महामंत्री शौर्यवीर सिंह कादियान नेट छात्रों को संबोधित किया और सभी से आग्रह किया कि स्कूल कालेजों में एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए छात्रों को संगठन से जोड़ने का काम करें। राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी उन्होंने छात्रों को बताया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों के पार्टिसिपेट करने की भी बात कही।


Body:एनएसयूआई के छात्र मंथन कार्यक्रम में प्रदेश के मध्य क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर कई पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। एनएसयूआई में छात्रों की संख्या कम होते जाने पर चिंता भी व्यक्त की गई और सभी से संगठन को मजबूत करने के लिए अपने स्तर से जुट जाने का आवाहन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री शौर्य वीर सिंह ने छात्रों से संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया और कहा कि कांग्रेस के जितने भी कार्यक्रम है उनमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। कांग्रेस के बारे में छात्रों को जानकारी दें। नए छात्रों को एनएसयूआई के बारे में बताएं और उन्हें सदस्यता दिलाएं। इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में लगातार कम हो रही संख्या और संगठन के कमजोर होने के सवाल पर शौर्य वीर सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है हमारा संगठन बहुत मजबूत है। एनएसयूआई से किसी को हटाया नहीं जाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में आपस में कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद वहां पर अध्यक्ष हटाया गया था। हमारे यहां एनएसयूआई के साथ एक बार जुड़ जाने के बाद किसी को ऐसे नहीं हटाया जाता है। मध्य जोन में कुल 22 जिले हैं और सभी में हमारे जिला अध्यक्ष हैं। जरूरत पड़ने पर कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जाता है।


Conclusion:बाइट: शौर्यवीर सिंह कादियान, राष्ट्रीय महामंत्री, एनएसयूआई
एनएसयूआई संगठन बिल्कुल कमजोर नहीं पड़ा है। हम लगातार प्रोग्राम चलाते हैं। अभी हाल ही में उन्नाव मामले पर हमने सिगनेचर कैंपेन चलाया जिसमें लखनऊ के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व ने भी हिस्सा लिया है। इसी तरह पूर्व में इलाहाबाद में छात्र संगठन की बहाली को लेकर भी हमने धरना दिया था। इसमें लाठीचार्ज भी हुआ था। इसके अलावा जहां तक बात लखनऊ विश्वविद्यालय के की है तो यहां पर भी हम अपने संगठन के पदाधिकारियों का साथ देना चाहते हैं, लेकिन यहां पर जैसे ही एनएसयूआई के छात्र कोई धरना प्रदर्शन या विरोध जताने की कोशिश करते हैं तो पुलिस जबरन उन्हें उठाकर बंद कर देती है। अगर हम लोग पहुंच जाएं तो पुलिस धरना भी नहीं करने देती है क्योंकि यहां पर जंगलराज है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.