ETV Bharat / state

अयोध्या में अब हर 100 मीटर पर होगी स्वास्थ्य जांच, यूपी के 64 जिलों में लगेंगे 4600 हेल्थ एटीएम - Ram Mandir 2024

Health Checkup Every 100 Meters: अयोध्या में 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहतर हो, इसके लिए भी काम किया गया है. उन्होंने बताया कि अयोध्या में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए कुछ हेल्थ एटीएम और उसके साथ टेक्नीशियन की मांग की गई थी. जिन्हें पूरा करने के लिए लखनऊ से एक टीम भेजी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 4:00 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के 64 जिलों में 4600 से ज्यादा हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं. हेल्थ एटीएम के जरिए करीब 40 से लेकर 60 तरह की बीमारियों की जांच की जा सकती है. अयोध्या में 22 जनवरी को हर 100 मीटर की दूरी पर एक हेल्थ एटीएम रहेगा. जिससे कि अयोध्या जाने वाले लोग अपना प्राथमिक जांच करा सकेंगे. अयोध्या में राम भक्तों के लिए जिन हेल्थ एटीएम को लगाया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं, जिसमें देश भर से अतिथि व रामभक्त शामिल होंगे. अयोध्या में 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहतर हो, इसके लिए भी काम किया गया है. उन्होंने बताया कि अयोध्या में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए कुछ हेल्थ एटीएम और उसके साथ टेक्नीशियन की मांग की गई थी. जिन्हें पूरा करने के लिए लखनऊ से एक टीम भेजी गई है. इसके अलावा टेक्नीशियन भी भेजे गए हैं.

उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम से 59 जांच एक साथ हो सकती हैं और सभी की रिपोर्ट सिर्फ 10 मिनट के भीतर मिल जाती हैं. इस मशीन को टेक्नीशियन ऑपरेट करते हैं. साथ ही किसी बड़े मेडिकल संस्थान के एक विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श के लिए ऑनलाइन होते हैं. यदि जांच के बाद किसी मरीज को अपनी रिपोर्ट के बारे में विशेषज्ञ से परामर्श करना हो, तो वह भी कर सकते हैं.

विशेषज्ञ हेल्थ एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग करेंगे. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम एक टच स्क्रीन कियोस्क है. जिसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रबंधित करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह व्यक्तियों को किसी भी समय किसी भी इंटरनेट से जुड़े वेब ब्राउजर के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है.

उन्होंने कहा कि इसमें मरीज को हेल्थ एटीएम की सुविधा लेने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर, डेट आफ बर्थ, जेंडर और नाम लिखते ही जांच सुविधाओं का लाभ ले सकते है. अयोध्या में 22 तारीख को एक बड़ा महोत्सव है. इस दौरान हजारों की संख्या में रामभक्त और अतिथि वहां पर मौजूद होंगे. ऐसे में इमरजेंसी में अपने स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच के लिए मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े. इसके लिए हेल्थ एटीएम लगाएं जा रहे हैं.

ताकि, मरीजों को आसानी से उनकी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट हासिल हो सके. उसके हिसाब से आगे की चिकित्सा शुरू हो सकेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस स्थान पर राम मंदिर है उसके आसपास हर 100 मीटर की दूरी पर एक हेल्थ एटीएम और स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है ताकि अगर किसी भी 100 मीटर से राम भक्त की तबीयत खराब होती है या अस्वस्थ होते हैं तो तुरंत प्राथमिक इलाज मुहैया हो सके.

ये भी पढ़ेंः प्राण प्रतिष्ठा में आने वाली महिलाओं को मिलेगा खास प्रसाद, ट्रस्ट ने दी अनुमति

लखनऊ: प्रदेश के 64 जिलों में 4600 से ज्यादा हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं. हेल्थ एटीएम के जरिए करीब 40 से लेकर 60 तरह की बीमारियों की जांच की जा सकती है. अयोध्या में 22 जनवरी को हर 100 मीटर की दूरी पर एक हेल्थ एटीएम रहेगा. जिससे कि अयोध्या जाने वाले लोग अपना प्राथमिक जांच करा सकेंगे. अयोध्या में राम भक्तों के लिए जिन हेल्थ एटीएम को लगाया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं, जिसमें देश भर से अतिथि व रामभक्त शामिल होंगे. अयोध्या में 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहतर हो, इसके लिए भी काम किया गया है. उन्होंने बताया कि अयोध्या में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए कुछ हेल्थ एटीएम और उसके साथ टेक्नीशियन की मांग की गई थी. जिन्हें पूरा करने के लिए लखनऊ से एक टीम भेजी गई है. इसके अलावा टेक्नीशियन भी भेजे गए हैं.

उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम से 59 जांच एक साथ हो सकती हैं और सभी की रिपोर्ट सिर्फ 10 मिनट के भीतर मिल जाती हैं. इस मशीन को टेक्नीशियन ऑपरेट करते हैं. साथ ही किसी बड़े मेडिकल संस्थान के एक विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श के लिए ऑनलाइन होते हैं. यदि जांच के बाद किसी मरीज को अपनी रिपोर्ट के बारे में विशेषज्ञ से परामर्श करना हो, तो वह भी कर सकते हैं.

विशेषज्ञ हेल्थ एटीएम के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग करेंगे. इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास आदि की जांच करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम एक टच स्क्रीन कियोस्क है. जिसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रबंधित करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह व्यक्तियों को किसी भी समय किसी भी इंटरनेट से जुड़े वेब ब्राउजर के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है.

उन्होंने कहा कि इसमें मरीज को हेल्थ एटीएम की सुविधा लेने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर, डेट आफ बर्थ, जेंडर और नाम लिखते ही जांच सुविधाओं का लाभ ले सकते है. अयोध्या में 22 तारीख को एक बड़ा महोत्सव है. इस दौरान हजारों की संख्या में रामभक्त और अतिथि वहां पर मौजूद होंगे. ऐसे में इमरजेंसी में अपने स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच के लिए मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े. इसके लिए हेल्थ एटीएम लगाएं जा रहे हैं.

ताकि, मरीजों को आसानी से उनकी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट हासिल हो सके. उसके हिसाब से आगे की चिकित्सा शुरू हो सकेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस स्थान पर राम मंदिर है उसके आसपास हर 100 मीटर की दूरी पर एक हेल्थ एटीएम और स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है ताकि अगर किसी भी 100 मीटर से राम भक्त की तबीयत खराब होती है या अस्वस्थ होते हैं तो तुरंत प्राथमिक इलाज मुहैया हो सके.

ये भी पढ़ेंः प्राण प्रतिष्ठा में आने वाली महिलाओं को मिलेगा खास प्रसाद, ट्रस्ट ने दी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.