लखनऊ: प्रधानमंत्री के इंटरेक्टिव कार्यक्रम परीक्षा-पे-चर्चा का सातवां संस्करण जनवरी/फरवरी में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होना है. इसमें कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों का प्रतिभाग कराने के लिए स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देश जारी हुए थे. लेकिन, जनपद लखनऊ के 22 स्कूलों की इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता शून्य बनी हुई है. इसे लेकर डीआईओएस ने सभी 22 स्कूलों को नोटिस जारी कर सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. सहभागिता सुनिश्चित नहीं कराने वाले स्कूलों प्राथमिकता पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
परीक्षा-पे-चर्चा में भाग लेने के लिए विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को प्रतिभाग करने लिए पंजीकरण कराकर चयन प्रक्रिया पूरी करनी है. इसके लिए 12 जनवरी 2024 तक https://innovateindia.mygov.in/ppc-2024/ पर जाकर एक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता में शामिल होना है. लखनऊ से लगभग सभी स्कूलों ने इसमें आवेदन किया है. शहर के 22 स्कूल ऐसे हैं जहां से अभी तक एक भी आवेदन नहीं हुआ है. इसे लेकर डीआईओएस ने बुधवार ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी की है. डीआईओएस ने बताया कि अगर स्कूल की ओर से इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित नहीं होती है तो विद्यालय पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
इन स्कूलों को भेजी नोटिस:
स्वतंत्र इंटर कॉलेज, स्नेहनगर, आलमबाग
राजकुमार इंटर कॉलेज, आलमनगर
लार्ड मेहर हायर सेकेंडरी स्कूल, हरिहरनगर
श्रीराम एकेडमी, मयूर विहार कालोनी
सरस्वती विद्यालय मंदिर इंटर कॉलेज, इंदिरानगर
ब्लूमिंग डेल हाईस्कूल, भोलाखेड़ा
बृजभूषण इंटर कॉलेज, गोपरामऊ
रामकली शम्भूदयाल, यूपीएस, मोहानरोड
लखनऊ कॉन्वेंट पब्लिक इंटर कॉलेज
आरएस एकेडमी
सिटी मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल
एन शिखा निकेतन, एचएसएसएम नगर
पी देवी, पीएचएसएस, 169 ए, रवीन्द्रपल्ली
भूपराम मांटेसरी स्कूल, रामनगर मॉल
माया देवी पब्लिक इंटर कॉलेज, मॉल
ज्ञान भारती पब्लिक हाईस्कूल, मॉल
श्रीराम लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज, हन्नीखेड़ा, रायपुर, मॉल
नोखेलाल किशन मजदूर मांटेसरी स्कूल
एमजेएसएस पब्लिक इंटर कॉलेज
ब्लूमिंग फ्लावर्स हाईस्कूल
डीसी कॉलेज, कैम्पवेल रोड
आरएस पब्लिक स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग
ये भी पढ़ें- पंजाब के तर्ज पर उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन आधारित कृषि की ट्रेनिंग देगा एकेटीयू