लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दिए जाने के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है. लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद रेलखंड के सराय हरखू-श्रीकृष्णानगर रेल उपखंड के बीच स्थित पुल संख्या 87A पर गर्डर बदलने का कार्य किया गया है.
कुछ समय पहले इस पुल पर कॉशन गति सीमा पर गाड़ियों को आवगमन के लिए संचालित किया जाता था. अब इस गर्डर के बदलने के बाद सामान्य गति के साथ गाड़ियों का आवागमन हो सकेगा.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ मंडल में वैश्विक महामारी के बाद भी पूरी निष्ठा से रेलवे अपने काम को अंजाम दे रहा है. इससे रेल को गति मिलेगी और यात्रियों को लाभ मिलेगा.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोश शुक्ला ने बताया कि रेलवे के निर्माण कार्य धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं. ट्रेनों को गति देने के लिए पटरियों पर काम चल रहा है. इसी क्रम में गर्डर रखने का काम संपन्न किया गया है. इससे ट्रेनों के संचालन में तेजी आएगी. बता दें कि मंडल के इंजीनियरिंग विभाग एवं ब्रिज वर्कशॉप के संयुक्त प्रयास से गर्डर बदलने का कार्य पूरा किया गया.