ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में जारी हुआ पहला ई-पास - लखनऊ खबर

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में ई-पास की सुविधा शुरू हुई है. मंडल कार्यालय ने मंगलवार अपना पहला ई-पास एवं यात्रा टिकट जारी किया है. शुरुआती चरण में इसका लाभ केवल कार्यरत कर्मचारियों को ही मिलेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में जारी हुआ पहला ई-पास .
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में जारी हुआ पहला ई-पास .
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:09 PM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र से विकसित मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली (एचआरएमएस) परियोजना के ई-पास माॅडयूल के तहत कर्मचारियों के लिए ई-पास की नई सुविधा प्रारम्भ हो गई है. इसके तहत मण्डल में पहला ई-पास और यात्रा टिकट जारी कर दिया गया है. इस व्यवस्था के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए जारी हो रहे सुविधा पास, पी.टी.ओ. इत्यादि सभी ई-पास व्यवस्था के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. इसके लिए मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल का प्रयोग किया जाएगा.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि ई-पास क्रियान्वित करने के लिए सभी स्टेशनों पर पीआइए (पास इश्यूइंग अथारिटी) एवं पीसी (पास क्लर्क) बनाए जाएंगे. जिनको लाॅग इन आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा. कर्मचारी अपना पास आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकेगा. यह पूरी प्रक्रिया पेपर रहित है, जिसमें आवेदन से लेकर टिकट बनाने तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

उन्होंने बताया कि ई-पास प्रक्रिया के पूर्ण रूप से प्रारम्भ होने तक व कर्मचारियों को असुविधा न हो इसके लिए वर्तमान में प्रचलित प्रणाली भी कार्य करती रहेगी. अक्टूबर 2020 से ई-पास पूर्ण रूप से लागू हो जाएगा. सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अन्य पास धारकों के लिए भी ई-पास की व्यवस्था जल्द शुरू हो जाएगी.

पीआरओ महेश गुप्ता बताते हैं कि ई-पास प्रक्रिया के क्रियान्वयन सेे वर्तमान महामारी के दौर में संक्रमण से बचाव होगा और रेलवे के डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहे कदम के साथ ही यह पेपर की खपत में कमी करने में भी सहायक होगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ’मोबाइल अनुकूल’ है. उन्होंने बताया कि कर्मचारी पीआरएस एवं यूटीएस काउंटर व आईआरसीटीसी साइट पर जाकर ई-पास के जरिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र से विकसित मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली (एचआरएमएस) परियोजना के ई-पास माॅडयूल के तहत कर्मचारियों के लिए ई-पास की नई सुविधा प्रारम्भ हो गई है. इसके तहत मण्डल में पहला ई-पास और यात्रा टिकट जारी कर दिया गया है. इस व्यवस्था के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए जारी हो रहे सुविधा पास, पी.टी.ओ. इत्यादि सभी ई-पास व्यवस्था के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. इसके लिए मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल का प्रयोग किया जाएगा.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि ई-पास क्रियान्वित करने के लिए सभी स्टेशनों पर पीआइए (पास इश्यूइंग अथारिटी) एवं पीसी (पास क्लर्क) बनाए जाएंगे. जिनको लाॅग इन आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा. कर्मचारी अपना पास आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकेगा. यह पूरी प्रक्रिया पेपर रहित है, जिसमें आवेदन से लेकर टिकट बनाने तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

उन्होंने बताया कि ई-पास प्रक्रिया के पूर्ण रूप से प्रारम्भ होने तक व कर्मचारियों को असुविधा न हो इसके लिए वर्तमान में प्रचलित प्रणाली भी कार्य करती रहेगी. अक्टूबर 2020 से ई-पास पूर्ण रूप से लागू हो जाएगा. सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अन्य पास धारकों के लिए भी ई-पास की व्यवस्था जल्द शुरू हो जाएगी.

पीआरओ महेश गुप्ता बताते हैं कि ई-पास प्रक्रिया के क्रियान्वयन सेे वर्तमान महामारी के दौर में संक्रमण से बचाव होगा और रेलवे के डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहे कदम के साथ ही यह पेपर की खपत में कमी करने में भी सहायक होगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ’मोबाइल अनुकूल’ है. उन्होंने बताया कि कर्मचारी पीआरएस एवं यूटीएस काउंटर व आईआरसीटीसी साइट पर जाकर ई-पास के जरिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.