लखनऊः जनता की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार किया है. इन ट्रेनों का ठहराव, समय, मार्ग और रेक संरचना पहले की ही तरह होगी. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.
इन ट्रेनों की बढ़ी अवधि
-02575 हैदराबाद-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जुलाई तक किया जाएगा.
-02576 गोरखपुर-हैदराबाद ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन एक अगस्त तक होगा.
-09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी का संचालन 25 सितंबर तक किया जाएगा.
-09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 सितम्बर तक किया जाएगा.
-09057 ऊधना-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 27 अगस्त तक किया जायेगा.
-09058 मंडुवाडीह-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 29 अगस्त तक किया जाएगा.
-09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अगस्त तक किया जाएगा.
-09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 30 अगस्त तक किया जाएगा.
![कई ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-railway-operation-7203805_28062021213914_2806f_1624896554_644.jpg)
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने मंडल रेल प्रबंधक डॉक्टर मोनिका अग्नहोत्री और शाखाधिकारियों के साथ सोमवार को मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में समीक्षा बैठक की. मंडल रेल प्रबंधक और शाखाधिकारियों ने पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल में हो रहे निर्माण कार्यों, यात्री सुविधाओं, यात्री आय एवं माल भाड़ा आय, कर्मचारी कल्याण, टीकाकरण अभियान जैसे कार्यों से महाप्रबंधक को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने विजिटर बुक में भारतीय रेलवे को दीं शुभकामनाएं
महाप्रबंधक ने संरक्षा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यों के दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से किए जाने पर बल दिया है. रेलवे ट्रैक की सुरक्षा एवं निर्बाध रेल संचालन के लिए नियमित पेट्रोलिंग, ट्रैक के किनारे पेड़ों की कटाई और झाड़ियों की कटाई का निर्देश दिया. रेल राजस्व बढ़ाने की दिशा में उन्होंने 'लॉन्ग हॉल' माल गाड़ियों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए. कर्मचारी कल्याण की दिशा में उन्होंने मृतक आश्रित कोटे के तहत की जाने वाली नियुक्तियों विशेषकर कोविड की वजह से मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को शीघ्र रेल सेवा में नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए.