ETV Bharat / state

लखनऊ: रेल की पटरी पर चलने वालों पर सख्त हुआ रेलवे, लगाई जवानों की ड्यूटी - लखनऊ समाचार

लॉकडाउन के दौरान रेल की पटरी पर चलने वालों को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने सख्त हिदायात दी है. डीआरएम ने कहा कि ऐसा करना दंडनीय अपराध है. वहीं रेलवे विभाग ने पटरियों की निगरानी के लिए जवानों की ड्यूटी भी लगा दी है.

Police patrolling for safety of railway line
रेल की पटरी पर जवान तैनात
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:36 AM IST

लखनऊः वैश्विक महामारी covid-19 बचाव के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अनेक प्रभावी कदम उठा रहा है. इसी के अन्तर्गत रेलवे प्रशासन को विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि मंडल के कुछ स्टेशनों की रेल पटरियों के निकट निवास करने वाले स्थानीय नागरिक रेल पटरियों पर आवागमन कर रहे हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन है. इतना ही नहीं पटरियों पर तीव्र गति से आवागमन करने वाली मालगाड़ियों और विशेष पार्सल रेलगाड़ियों से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है.

रेल प्रबंधक ने मामले का लिया संज्ञान
प्रकरण के संज्ञान में आते ही मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेल सुरक्षा बल को निर्देश दिया. साथ ही मंडल के समस्त सेक्शनों को क्रमबद्ध तरीके से चेक करते हुए स्थानीय निवासियों को रेल लाइन/रेल परिसर में प्रवेश नहीं करने के आदेश दिए. सभी को अवगत कराया गया कि उक्त कृत्य भारतीय रेल अधिनियम 1989 की धारा 147 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है.

रेलवे लाइन की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग शुरू
डीआरएम संजय त्रिपाठी के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने के लिए दंड का प्रावधान किया गया है. साथ ही संबंधित पुलिस थानों/PWI से सहायता एवं रोकथाम के लिए पत्र भी भेजा गया है. सघन आबादी वाले क्षेत्र/पिन प्वाइंट के आसपास पेट्रोलिंग के लिए एक सुनियोजित प्रारूप के आधार पर कर्मचारियों की तैनाती करके ट्रैकों की निगरानी का प्रावधान किया गया है.

लखनऊः वैश्विक महामारी covid-19 बचाव के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अनेक प्रभावी कदम उठा रहा है. इसी के अन्तर्गत रेलवे प्रशासन को विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि मंडल के कुछ स्टेशनों की रेल पटरियों के निकट निवास करने वाले स्थानीय नागरिक रेल पटरियों पर आवागमन कर रहे हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन है. इतना ही नहीं पटरियों पर तीव्र गति से आवागमन करने वाली मालगाड़ियों और विशेष पार्सल रेलगाड़ियों से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है.

रेल प्रबंधक ने मामले का लिया संज्ञान
प्रकरण के संज्ञान में आते ही मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेल सुरक्षा बल को निर्देश दिया. साथ ही मंडल के समस्त सेक्शनों को क्रमबद्ध तरीके से चेक करते हुए स्थानीय निवासियों को रेल लाइन/रेल परिसर में प्रवेश नहीं करने के आदेश दिए. सभी को अवगत कराया गया कि उक्त कृत्य भारतीय रेल अधिनियम 1989 की धारा 147 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है.

रेलवे लाइन की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग शुरू
डीआरएम संजय त्रिपाठी के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने के लिए दंड का प्रावधान किया गया है. साथ ही संबंधित पुलिस थानों/PWI से सहायता एवं रोकथाम के लिए पत्र भी भेजा गया है. सघन आबादी वाले क्षेत्र/पिन प्वाइंट के आसपास पेट्रोलिंग के लिए एक सुनियोजित प्रारूप के आधार पर कर्मचारियों की तैनाती करके ट्रैकों की निगरानी का प्रावधान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.