लखनऊ : कोरोना लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए रेलवे ट्रेनों के संचालन में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. अब 01355/01356 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार तीन फेरों के लिये किया गया है. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. सामान्य श्रेणी का इनमें कोई कोच नहीं होगा. इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि 01355 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 जून से 6 और 13 जुलाई को किया जाएगा. ट्रेन संख्या 01356 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूलित विशेष गाड़ी का संचालन एक, आठ और 15 जुलाई को तीन फेरों के लिए होगा. ट्रेन के फेरों में हुए बदलाव के चलते यात्रियों को आने जाने में अब परेशानी नहीं होगी.
अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों का फिर से संचालित
- : 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन 29 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- : 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- : 05341 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का संचालन 29 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
- : 05342 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचलन 29 जून से अगली सूचना तक होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया है. ताकि दूर शहरों को जाने वाले यात्रियों को सफर के लिए परेशान न होना हो. कोरोना के चलते सभी काम काज लोग अपने घर वापस आए थे. वहीं अब ये वापस अपने काम पर जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी का मिशन 2022, जातीय समीकरण साधकर यूपी फतह की तैयारी