लखनऊ : ट्रेन से अपनी मंजिल तक पहुंचने में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है. ट्रेनों के रूट और स्टेशनों पर ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले की ही तरह स्टेशन पर ठहरेंगी और उसी रूट से इन ट्रेनों का संचालन भी होगा.
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
- -09036 मंडुवाडीह-दादर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 29 अप्रैल तक बढ़ाया गया है.
- -01105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 4 मई दिन मंगलवार को बढ़ाया गया है.
- -01106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी का संचालन 5 मई दिन बुधवार को बढ़ाया गया है.
- -01101 दादर-मंडुवाडीह समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 मई तक प्रत्येक रविवार, बुधवार, वृहस्पतिवार और शनिवार को 7 दिनों के लिये बढ़ाया गया है.
- -01102 मंडुवाडीह-दादर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 4 से 11 मई तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को 7 दिनों के लिए बढ़ाया गया है.
- -01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 4 मई दिन मंगलवार को 1 फेरे के लिए बढ़ाया गया है.
- -01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन 6 मई दिन बृहस्पतिवार को बढ़ाया गया है.
- -01109 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 और 8 मई दिन शनिवार को बढ़ाया गया है.
- -01110 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वीकली समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 और 9 मई दिन रविवार को बढ़ाया गया है.
- -01441 पुणे-लखनऊ जं. साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 5 मई दिन बुधवार को बढ़ाया गया है.
- -01442 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 7 मई दिन शुक्रवार को बढ़ाया गया है.
- -01119 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं. साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 6 मई दिन बृहस्पतिवार को बढ़ाया गया है.
- -01120 लखनऊ जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन 8 मई दिन शनिवार को बढ़ाया गया है.
- -01437 पुणे-लखनऊ जं. साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन तीन और 10 मई दिन सोमवार को बढ़ाया गया है.
- -01438 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 5 और 12 मई दिन बुधवार को बढ़ाया गया है.
- -01319 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 4 मई दिन मंगलवार को बढ़ाया गया है.
- -01320 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 5 मई दिन बुधवार को बढ़ाया गया है.
- -01453 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 मई दिन शुक्रवार को बढ़ाया गया है.
- -01454 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 9 मई दिन रविवार को बढ़ाया गया है.
- -01457 पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 4 मई दिन मंगलवार को बढ़ाया गया है.
- -01458 मंडुवाडीह-पुणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 6 मई दिन बृहस्पतिवार को बढ़ाया गया है.
मुंबई की ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी
- -01093 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 10 मई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (मंगलवार छोड़कर) को बढ़ाया गया है.
- -01094 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 12 मई तक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार, मंगलवार व बुधवार (बृहस्पतिवार को छोड़कर) को बढ़ाया गया है.
- -01129 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 5 मई दिन मंगलवार को बढ़ाया गया है.
- -01130 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 मई दिन बृहस्पतिवार को बढ़ाया गया है.
- -01446 भागलपुर-पुणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 8 मई दिन शनिवार को एक फेरे के लिए बढ़ाया गया है.
- -01163 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन 3 मई को दो फेरों के लिए बढ़ाया गया है.
इसे भी पढ़ें-जरूरत से ज्यादा कृत्रिम प्रकाश है मानव और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक