लखनऊ: कोरोना काल में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा देने के साथ उन्हें कोविड-19 से बचाने का भी रेलवे प्रशासन विशेष ध्यान रख रहा है. स्टेशनों और ट्रेनों में कोविड अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों और कॉलोनियों में मास्क के उपयोग, न्यूनतम दो गज की दूरी और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे नियमों पर जोर दिया जा रहा है.
स्टेशनों और ट्रेनों में कोविड से सुरक्षा की व्यवस्था
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला बताते हैं कि अब तक उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के 193 स्टेशनों और सात जोड़ी प्रारम्भिक विशेष गाड़ियों में कोविड उपयुक्त व्यवहार पर 2000 से अधिक पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. 19 स्टेशनों पर कोविड -19 जागरूकता के लिए स्वचालित उदघोषणा, नौ स्टेशनों पर जागरूकता क्लिप का डिजिटल डिस्प्ले किया जा रहा है. लगभग 15,000 से अधिक यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों ने कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का संकल्प भी लिया है.
नियम तोड़ने पर हो रही कार्रवाई
त्योहारों के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों के आगमन में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए रेल सुरक्षा बल स्टेशनों और ट्रेनों में एक विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसमें जागरूकता अभियान के अलावा कोविड -19 संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 145, 153 और 154 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है
ट्रेनों में रोजाना हो रही जांच
लखनऊ, वाराणसी सहित सभी प्रमुख स्टेशनों और प्राराम्भिक विशेष गाड़ियों जैसे 02229/30 लखनऊ जं-नई दिल्ली स्पेशल, 02429/30 लखनऊ- नई दिल्ली ए.सी. स्पेशल, 02419/20 लखनऊ- नई दिल्ली गोमती स्पेशल, 02237/38 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा स्पेशल सहित उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल से गुजरने वाली अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में रोजाना कोविड -19 संबंधित दिशा-निर्देशों की आरपीएफ जांच कर रही है.