लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर 02512 कोचुवेली-गोरखपुर विशेष ट्रेन और 02522 एर्नाकुलम-विशेष गाड़ी के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया है. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
यह है ट्रेन का रूट और टाइमिंग
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 02512 कोचुवेली-गोरखपुर विशेष ट्रेन परिवर्तित समय के अनुसार कोचुवेली से सुबह 06:35 बजे चलकर कोल्लम से 07:35 बजे, कायांकुलम से 08.20 बजे, हरिपाद से 08.35 बजे, अम्बालाप्पुझा से 08.51 बजे, आलाप्पुझा से 09.05 बजे, चेरताला से 09.25 बजे, एर्नाकुलम से 10.45 बजे, अलुआ से 11.15 बजे, अंगामाली से 11.27 बजे, चलाकुडी से 11.40 बजे, इरिन्जलाकुडा से 11.48 बजे, त्रिषूर से 12.18 बजे, वाडाकानचेरी से 12.39 बजे, ओट्टप्पलम से 13.20 बजे, पालघाट से 13.50 बजे, काटपाडी से 20.55 बजे छूटकर शेष स्टेशनों पर पूर्व के निर्धारित समयानुसार ठहरते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें:उलेमाओं ने दिया अल्टीमेटम, नहीं हुई वसीम रिजवी की गिरफ्तारी तो भरेंगे जेल
उन्होंने बताया कि 02522 एर्नाकुलम-बरौनी स्पेशल ट्रेन पूर्व में निर्धारित समय पर एर्नाकुलम से सुबह 10.50 बजे रवाना होकर अलुआ से 11.15 बजे, अंगामाली से 11.27 बजे, चलाकुडी से 11.40 बजे, इरिन्तलाकुडी से 11.48 बजे, त्रिशूर से 12.18 बजे, वाडाकानचेरी से 12.39 बजे, ओट्प्पलम से दोपहर 13.20 बजे, पालघाट से दोपहर 13.50 बजे छूटकर पूर्व में निर्धारित समय पर बरौनी पहुंचेगी.
चार जून को चलेगी विशेष ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने 09087 उधना-छपरा विशेष ट्रेन चार जून को ऊधना सेऔर 09088 छपरा-ऊधना स्पेशल ट्रेन 6 जून को छपरा से एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित रेक संरचना, मार्ग, ठहराव और समय पर चलेगी.