ETV Bharat / state

बाराबंकी में लेखपालों पर शिकायतकर्ता को पीटने का आरोप, एंटीकरप्शन टीम के साथ धक्का-मुक्की - BARABANKI NEWS

महिला लेखपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

बाराबंकी : जिले में शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र में घूसखोरी के खिलाफ शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोप है कि लेखपाल और उसके निजी सहायक को रिश्वत लेते पकड़े जाने से नाराज लेखपालों ने शिकायतकर्ता के सहयोगी की पिटाई कर दी, वहीं दूसरी ओर एक महिला लेखपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस मामले में दोनों पक्षों के अलावा एंटीकरप्शन टीम की ओर से भी नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है.

कोतवाली पहुंचे पीड़ित जुगराज ने बताया कि बीते दिनों रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथों पकड़वाया गया था. उसने आरोप लगाते हुए बताया कि दोस्त बलवंत यादव की जमीन की पैमाइश नहीं की जा रही थी. इस वजह से लेखपाल रिश्वत मांग रहा था. जिसके बाद एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. आज विवेचक अधिकारी आए हुए थे. अधिकारी मामले में कुछ जानकारी मांग रहे थे. जिसके लिए हम मौके पर गए थे. उसका आरोप है कि वहां पर 50 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया. हमले में पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

अधिकारियों ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

आरोप है कि इस दौरान एंटीकरप्शन टीम के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस घायल को नगर कोतवाली ले आई. पीड़ित की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लेखपालों का एक जत्था कोतवाली पहुंचा. जहां एक महिला लेखपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम, एडिशनल एसपी समेत तमाम अधिकारी कोतवाली पहुंचे.

इस मामले में एडिशनल एसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को एंटीकरप्शन टीम अयोध्या के द्वारा एक राजस्वकर्मी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था. इस अभियोग की विवेचना के संदर्भ में शनिवार को निरीक्षण घटनास्थल करने विवेचक अपनी टीम के साथ आए थे. उसी समय 8 से 10 लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, नक्शा नजरी जो बन रहा था उसको छीनने का प्रयास किया. इनके साथ धक्का मुक्की और गाड़ी के साथ भी धक्का मुक्की की गई. किसी तरीके से टीम अपने को वहां से सुरक्षित निकाल ले गई.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में निरीक्षक वीरेंद्र की ओर से तहरीर दी गई है. इसके अलावा एंटीकरप्शन टीम से शिकायत करने वाले पीड़ित बलबंत की ओर से भी एक तहरीर दी गई है कि उनके एक साथी जुगराज सिंह के साथ लेखपालों द्वारा मारपीट की गई है. इसके साथ ही एक महिला राजस्वकर्मी ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. तीनों तहरीरों पर विधि के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. तथ्यों की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चश्मदीद साक्षियों से बात की जा रही है. जो भी साक्ष्य प्राप्त होंगे, तीनों तहरीरों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत ले रहे लेखपाल और मुंशी को किया गिरफ्तार, लेखपालों का हंगामा - BARABANKI BRIBE TAKING LEKHAPAL

बाराबंकी : जिले में शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र में घूसखोरी के खिलाफ शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया. आरोप है कि लेखपाल और उसके निजी सहायक को रिश्वत लेते पकड़े जाने से नाराज लेखपालों ने शिकायतकर्ता के सहयोगी की पिटाई कर दी, वहीं दूसरी ओर एक महिला लेखपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस मामले में दोनों पक्षों के अलावा एंटीकरप्शन टीम की ओर से भी नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है.

कोतवाली पहुंचे पीड़ित जुगराज ने बताया कि बीते दिनों रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथों पकड़वाया गया था. उसने आरोप लगाते हुए बताया कि दोस्त बलवंत यादव की जमीन की पैमाइश नहीं की जा रही थी. इस वजह से लेखपाल रिश्वत मांग रहा था. जिसके बाद एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. आज विवेचक अधिकारी आए हुए थे. अधिकारी मामले में कुछ जानकारी मांग रहे थे. जिसके लिए हम मौके पर गए थे. उसका आरोप है कि वहां पर 50 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया. हमले में पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

अधिकारियों ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

आरोप है कि इस दौरान एंटीकरप्शन टीम के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस घायल को नगर कोतवाली ले आई. पीड़ित की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लेखपालों का एक जत्था कोतवाली पहुंचा. जहां एक महिला लेखपाल ने एक अज्ञात व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम, एडिशनल एसपी समेत तमाम अधिकारी कोतवाली पहुंचे.

इस मामले में एडिशनल एसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को एंटीकरप्शन टीम अयोध्या के द्वारा एक राजस्वकर्मी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया था. इस अभियोग की विवेचना के संदर्भ में शनिवार को निरीक्षण घटनास्थल करने विवेचक अपनी टीम के साथ आए थे. उसी समय 8 से 10 लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, नक्शा नजरी जो बन रहा था उसको छीनने का प्रयास किया. इनके साथ धक्का मुक्की और गाड़ी के साथ भी धक्का मुक्की की गई. किसी तरीके से टीम अपने को वहां से सुरक्षित निकाल ले गई.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में निरीक्षक वीरेंद्र की ओर से तहरीर दी गई है. इसके अलावा एंटीकरप्शन टीम से शिकायत करने वाले पीड़ित बलबंत की ओर से भी एक तहरीर दी गई है कि उनके एक साथी जुगराज सिंह के साथ लेखपालों द्वारा मारपीट की गई है. इसके साथ ही एक महिला राजस्वकर्मी ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. तीनों तहरीरों पर विधि के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. तथ्यों की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चश्मदीद साक्षियों से बात की जा रही है. जो भी साक्ष्य प्राप्त होंगे, तीनों तहरीरों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत ले रहे लेखपाल और मुंशी को किया गिरफ्तार, लेखपालों का हंगामा - BARABANKI BRIBE TAKING LEKHAPAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.