ETV Bharat / state

लखनऊ: उपचुनाव के लिए नामांकन कल से, इन नियमों करना होगा पालन - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. इन विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में किया जाएगा.

उपचुनाव के लिए नामांकन कल से
उपचुनाव के लिए नामांकन कल से
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 अक्टूबर शुक्रवार से शुरू होगी. शुक्रवार से शुरू होकर नामांकन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक दाखिल किए जाएंगे. नामांकन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन किए जाने के दिशा निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को जारी किए जा चुके हैं.

जिला मुख्यालय पर होंगे नामांकन

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होना है, इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोनावायरस के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए उम्मीदवार अपने अपने नामांकन पत्र जिला मुख्यालयों पर बनाए गए केंद्रों पर करेंगे.

16 अक्टूबर तक नामांकन, 19 को नाम वापसी

सभी 7 विधानसभा सीटों वाले जिला मुख्यालयों पर सभी दलों के उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे. नामांकन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी और उसके बाद 19 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. सभी सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होगा. इसके बाद मतगणना 10 नवंबर को करते हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

इन विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर की बुलंदशहर सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर की घाटमपुर, अमरोहा की नौगांव सादात, देवरिया की देवरिया सदर सीट शामिल है.

छह पर भाजपा दो पर सपा का था कब्जा
जिन 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इनमें छह पर भारतीय जनता पार्टी व दो पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. अब भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के सामने अपना प्रदर्शन दोहराते हुए और अधिक बेहतर करने की चुनौती है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 अक्टूबर शुक्रवार से शुरू होगी. शुक्रवार से शुरू होकर नामांकन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक दाखिल किए जाएंगे. नामांकन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन किए जाने के दिशा निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को जारी किए जा चुके हैं.

जिला मुख्यालय पर होंगे नामांकन

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होना है, इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोनावायरस के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए उम्मीदवार अपने अपने नामांकन पत्र जिला मुख्यालयों पर बनाए गए केंद्रों पर करेंगे.

16 अक्टूबर तक नामांकन, 19 को नाम वापसी

सभी 7 विधानसभा सीटों वाले जिला मुख्यालयों पर सभी दलों के उम्मीदवार अपने-अपने नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे. नामांकन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी और उसके बाद 19 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. सभी सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होगा. इसके बाद मतगणना 10 नवंबर को करते हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

इन विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर की बुलंदशहर सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर की घाटमपुर, अमरोहा की नौगांव सादात, देवरिया की देवरिया सदर सीट शामिल है.

छह पर भाजपा दो पर सपा का था कब्जा
जिन 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इनमें छह पर भारतीय जनता पार्टी व दो पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. अब भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के सामने अपना प्रदर्शन दोहराते हुए और अधिक बेहतर करने की चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.