लखनऊः उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के चुनाव का नोटिफिकेशन चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के बाद उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों के चुनाव कराए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 24 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी तो 31 मई को नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी तो 3 जून को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. दस जून को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा. 10 जून को शाम 5:00 बजे से मतगणना होगी.
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है. इनमें समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है तो बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र व अशोक सिद्धार्थ व कांग्रेस के कपिल सिब्बल का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के जफर इस्लाम, जयप्रकाश निषाद, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा हो रहा है. 4 जुलाई से पहले ही भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए आदेश जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी विधायकों की संख्या के आधार पर राज्यसभा की 11 सीटों में से 8 सीट आसानी से जीत सकती है. वहीं, मुख्य विपक्षी सपा तीन राज्य सभा सांसदों को जिता सकेगी. भाजपा व समाजवादी पार्टी से राज्यसभा जाने के लिए तमाम दावेदार जुगाड़ सेट करने में लगे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप