लखनऊ: सोमवार को जिला नोडल अधिकारी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी राजधानी के मोहनलालगंज तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के साथ लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम प्रशासन और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी हाल ही से लखनऊ के नोडल अधिकारी के पद पर भी तैनात हैं. अपने पहले दौरे में उन्होंने मोहनलालगंज तहसील का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने तहसील की कार्यप्रणाली के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही भूमि अधिग्रहण से जुड़े हुए विवादों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
नोडल अधिकारी ने बताया कि तहसील में सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं. वहीं वसूली में कुछ कमी पाई गई है, जिसको बढ़ाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. वहीं निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के साथ तमाम प्रशासनिक आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
तहसील के निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी निर्माणाधीन पशु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. नोडल अधिाकरी ने बताया कि निरीक्षण में सभी चीजें सामान्य पाई गई हैं. जहां पर भी कमियां हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है. शासन की मंशा के अनुरूप समय समय पर विकास कार्यों का जायजा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: उप चुनाव में जीते सपा विधायकों ने प्रतीकात्मक रुप से ग्रहण की शपथ